हरदा : कलेक्टर श्री गर्ग और एसपी श्री कंचन ने सड़क दुर्घटना संभावित स्थलों का किया निरीक्षण सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक सुधार के निर्देश |
हरदा | कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन ने रविवार को हरदा जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा कर ऐसे ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया, जहां पिछले दिनों अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। उन्होंने इन स्थलों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक सुझाव और तकनीकी दृष्टि से आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के प्रबंधक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संभागीय प्रबंधक श्री अनिल श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के एसडीएम भी मौजूद थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर व एसपी ने ऐसे लगभग 20 स्थानों को देखा जहां सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पाटिल ने बताया कि आज कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिन स्थानों का निरीक्षण किया उनमें राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 59 ए पर स्थित 3 ब्लैक स्पॉट -चारखेड़ा पुलिया एवं राधाबाई की पुलिया, नवीन आरटीओ कार्यालय के पास ब्लैक स्पॉट एवं हरदा-टिमरनी मार्ग के सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्र जिनमें चार खेड़ा स्कूल टर्निंग, चार खेड़ा व पीलियाखाल ल टिमरनी पेट्रोल पंप ,डबल- फाटक, इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा राज्य राजमार्ग क्र.-71 हरदा-खण्डवा मार्ग पर कड़ौला, पलासनेर, कांकरिया,मांदला, पोखरनी, सिराली-चारूआ मार्ग पर सयानी नदी पुल का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने झाड़ियों की सफाई कर रोड की बिजीबिलिटी में सुधार करना तथा साइन बोर्ड आदि लगाकर सुगम यातायात हेतु निर्देश दिये गये। कुछ स्थानों पर एस कर्व वाले दुर्घटना संभावित स्थलों पर रम्बल स्ट्रिप बनाये जाने , रोड मार्किंग आदि के निर्देष दिये गये। हरदा-खण्डवा मार्ग पर पुलों की टूटी हुई रैलिंग को तत्काल सुधार करने हेतु एवं सभी पर रेडियम लगवाने हेतु सड़क विकास निगम के अधिकारियों को निर्देषित किया गया। एक-दो स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ों की डालियां सड़क पर आवागमन की विजिबिलीटि अवरोध करते हुए पाई गई, इन डालियों को ट्रिम करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा हरदा से छीपाबड़ तक के नवीनीकरण कार्य लगभग पूर्णता पर है। इस कार्य से यातयात सुगम हुआ है, लेकिन साइड शोल्डर का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने सड़क विकास निगम के अधिकारियों को साइड शोल्डर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।