ब्रेकिंग
कुए के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धसकी 3 मजदूर दबे*,तीनो की हुई मौत! 5 पोकलेन 50 सदस्यो का राहतदल बचाव ... सिराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराली द्वारा खो - खो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ सिराली। खनिज के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर व डम्पर जप्त Harda big news: डॉक्टर काटकर की बाबासाहेब आंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी प्रोफेसर से गाली गलौज मामले म... हरदा :-नगर परिषद खिरकिया सी.एम.ओ. द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासकीय कार्यक्रम को बनाया गया पार्ट... आज भी रामलीलाओं का मंचन हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। फुलड़ी ग्राम में सात दिवसीय रामलीला का भंडारे ... Harda: रामानुज का सुयश ! शतरंज में बाजी मार के  प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया ! नकाबपोश बदमाशो ने महिला प्रोफेसर के मकान में की तोड़फोड़ पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार!  मामला प... MP BIG NEWS: मंदसौर में संतरे के बगीचे मे मिली ड्रग्स की फैक्ट्री!  नशे के काले कारोबार के शिकार हो ... शादी की बात पर कहासुनी पर युवक ने होटल मे प्रेमिका को मारी गोली! भीड़ ने युवक को पकड़ किया पुलिस के हव...

हरदा : कांग्रेस ने की महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत, थाली बजाकर सरकार को जगाने का किया प्रयास 

मकड़ाई समाचार हरदा। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नित्य बढ़ती बेतहाशा महंगाई को लेकर नारायण टाकिज चौराहे पर गैस टंकियों एवं दुपहिया वाहन पर माला पहनाकर “मोदी है तो महंगाई है” के नारे लगते हुए हाथो में थालियाँ बजाते हुए सोई हुई भाजपा सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। बढ़ती हुई महंगाई से जनता को राहत दिलाने के लिए महंगाई मुक्त भारत अभियान का आगाज किया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि बढती हुई महंगाई से भाजपा वाले मस्त है। ओर जनता त्रस्त है पेट्रोल डीजल, रसोई गैस, घरेलु उपयोग की चीजों के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। इसलिए आज हमने थाली बजाकर सोई हुई भाजपा सरकार को जगाने का प्रयास किया हैं। श्री पटेल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा यह वादा किया गया था कि किसानो की आय दुगनी हो जाएगी मोदी सरकार आय तो दुगनी नहीं कर पाई बल्कि महंगाई को दुगनी कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो 2 लाख 50 हजार की राशी वितरण की जा रही है। महंगाई के हिसाब उस राशी में एक अच्छा मकान नहीं बन सकता है। इस राशी को बढ़ाकर 5 लाख रूपए किया जाएँ।

- Install Android App -

शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द व्यास ने कहा कि आमजनता को लूट कर भाजपा अपना खजाना भरने में लगी हुई है। आज नित्य बढती बेतहाशा महंगाई से हर वर्ग बेहाल परेशान है। पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस के दामो की बढ़ोतरी से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है।

इस दौरान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों बढ़ती महंगाई से परेशान होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। इसके अंतर्गत संतोष परिहार सोडलपुर ने महंगाई से तंग आकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल टिमरनी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल, नगर अध्यक्ष सुभाष जायसवाल की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अपने साथियों सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री पटेल, ओम सोलंकी, केदार सिरोही, गोविन्द व्यास, ज्योति तिवारी, कमलचंद जैन, विनोद पटेल, सुभाष जायसवाल, दिनेश तिवारी, मोहन साई, इकवाल अहमद, सुरेन्द्र सराफ, आमिर पटेल, उत्तम तेनगुरिया, राघवेन्द्र पारे, सतीश जगनवार, कुं मंजीत सिंह, राकेश सुरमा, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, सतीश राजपूत, अमरलाल रोचलानी, गोलू रात्रे, योगेश चौहान, विजय पटेल, श्यामलाल गंगवाल, मुजाहिद अली, मदन गौर, रुपेश पटेल, शेख असफाक, मनोज कुचबंदिया, शाहरुख़ बाबा, गौरव सराठे, राजेश सोनकर, रमेश सोनकर, आदित्य पटेल, श्रवण गिनारे, संजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे।