हरदा : कृषि मंत्री कमल पटेल ने वार्ड नंबर 1 के बूथ नंबर 83 के भाजपा कार्यकर्ताओं से एवं वार्डवासियों से की चर्चा
मकड़ाई समाचार हरदा। वार्ड नंबर 1 के नागरिकों ने प्रभारी मंत्री कमल पटेल से वीडियो कॉल से चर्चा की एव उनके हालचाल जाने। वार्डवासियों ने मंत्री पटेल का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की कोविड-19 महामारी में मंत्री जी आप रात दिन आम जनता की सेवा कर रहे हैं ।किसी को इंजेक्शन उपलब्ध करा रहे हैं ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे हैं फ्री इलाज करवा रहे हैं हरदा जिले का मध्य प्रदेश की जनता की रात दिन सेवा कर रहे हैं।
मंत्री जी ने वार्ड वासियो से कहा प्रत्येक गरीब व्यक्ति को चाहे राशन कार्ड हो या नहीं उसे हम अनाज उपलब्ध कराएंगे जनता कर्फ्यू में प्रत्येक व्यक्ति को भोजन और अनाज मिलेगा वार्ड नंबर 1 के टंकी मोहल्ले के नागरिकों ने निवेदन किया हमें आठ नंबर वार्ड में राशन लेने जाना पड़ता है तो मंत्री पटेल ने कहा इस बार आप सब लोगों को टंकी मोहल्ले के दूल्हा देव भवन से राशन वितरित किया जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ताओ ने बताया वार्ड नंबर 1 में प्रत्येक घर आप के आदेशनुसार गोली एवं कड़ा वितरित किया है आपके सहयोग से ही अभी तक हमने 100 से अधिक व्यक्तियों का उपचार कराया है इस कोविड-19 महामारी में आपका सहयोग और आशीर्वाद हमेशा बना रहता है इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद आज आपने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वार्ड नंबर 1 की जनता से चर्चा की उनके हालचाल जाने उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद भाई साहब इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष श्री विनोद गुर्जर जिला मंत्री अरविंद पहलवान युवा नेता अमर पहलवान युवा नेता गोलू युवा नेता लखन महिला मोर्चा की सक्रिय सदस्य अंकिता चौहान रानू चौहान ममता बाई संध्या मौजूद थे।