हरदा ; प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को भोपाल में मंडल रेल प्रबंधक के साथ बैठक कर हरदा जिले में रेलवे के लंबित विकास कार्य को तीव्र गति से कराने के लिए कहा । डीआरएम के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि खिरकिया में रेलवे ओवर ब्रिज क्रमांक 195 के लिए राशि 10.38 करोड़ रू स्वीकृत हुई है। इसी तरह भिरंगी रेल्वे ओवर ब्रिज क्रमांक 199 के लिए राशि 12.38 करोड़ रू स्वीकृत हुई है। इसके अलावा मसनगांव – कमताड़ा रेलवे ओवर ब्रिज क्रमांक 201 के लिए 23 करोड़ रू, हरदा में रेल्वे ओवर ब्रिज क्रमांक 204 के लिए राशि 65 करोड़ रू तथा हरदा में बंगाली कॉलोनी फाइल वार्ड से मॉल गोदाम की ओर बनने वाले रेल्वे फुट ओवर ब्रिज के लिए राशि 10 करोड़ रू स्वीकृत हुई है। इसके साथ ही रेल्वे स्टेशन हरदा में विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ रू तथा खिरकिया रेल्वे स्टेशन में विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ रू स्वीकृत किए गए हैं।
ब्रेकिंग