हरदा ; प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने गुरुवार शाम को जिले के ग्राम मुहालकला में खिरकिया नहर 1.02 कि.मी. से निकलने वाली मुहाल माइनर नहर के निर्माण कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन कर किया। इस नहर की कुल लम्बाई 15.90 कि.मी. है तथा इसकी लागत 584.93 लाख रूपये है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेती को लाभ का धन्धा बनाकर किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिये कृत संकल्पित है। इसके लिये सरकार ने पिछले वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये है। किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, राजस्व पुस्तक परिपत्र में संशोधन कर प्राकृतिक आपदा पर मिलने वाली राहत राशि में वृद्धि जैसे निर्णयों से किसानों को गत वर्षों में काफी राहत मिली है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री डी.के. सिंह इस अवसर पर बताया कि इस नहर के निर्माण से 5 गांवों के किसानों की 988 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। सिंचाई सुविधा से लाभान्वित होने वाले इन ग्रामों में मुहालकला, मुहालखुर्द, पिपलिया भारत, नीमसराय व छीपाबड़ शामिल है।
ब्रेकिंग