मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को मसनगांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने गांव की पेयजल समस्या के बारे में उन्हें बताया तो कृषि मंत्री श्री पटेल दूरभाष पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिये कि आज ही मोटर पम्प गांव के ट्यूबवेल में लगाकर गांव की पेयजल समस्या दूर की जाए। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने के लिये पूरी सी.सी. रोड़ खोद दी है, जिस पर उन्होने पीएचई के कार्यपालन यंत्री को सी.सी. रोड़ ठीक कराने के निर्देश दिये। कुछ ग्रामीणों ने कृषि मंत्री श्री पटेल को बताया कि वे अत्यंत गरीब है। लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है, जिस पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा को मौके पर पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
ब्रेकिंग