जब लड़की वालों ने कार देने से मना कर दिया तो बारातियों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया
मकड़ाई समाचार हरदा/खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में एक युवक ने दहेज में कार न मिलने पर शादी तोड़ दी। मामला खंडवा के नाहल्दा गांव का है। दूल्हे ने बाइक के बदले कार मांगी, जब लड़की वालों ने कार देने से मना कर दिया तो बारातियों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया और दुल्हन को मंडप में ही छोड़कर बरात वापस लेकर लौट गया। दूसरे दिन सुबह दुल्हन ने परिवार के साथ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। अब पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
हाथों में मेहंदी लगाए खंडवा के कोतवाली थाने पहुंची दुल्हन ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी हरदा जिले के सत्यम मीणा के साथ तय हुई थी। कल शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी थी। विदाई के समय दूल्हे ने बाइक के बदले कार की मांग करने लगा। परिवार वाले ने खूब समझाया कि दहेज में हम डेढ़ लाख रुपए की बाइक दे रहे हैं, लेकिन वह नहीं माना और शादी छोड़कर भाग गया। दुल्हन की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि नाहल्दा गांव के एक परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। दीपगांव के रहने वाले सत्यम मीणा ने कार नहीं देने पर शादी तोड़ दी। शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।