हरदा । मुख्यालय के पत्रकार प्रमोद सोमानी को एक फर्जी मैसेज के चलते पांच हजार रुपये की राशि ठगी का मामला सामने आया । इस को लेकर प्रमोद सोमानी पत्रकार ने हरदा कोतवाली में लिखित शिकायत की है । जिला प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष डी. एस. चौहान ने बताया कि हरदा के पत्रकार को फर्जी मैसेज कर अज्ञात व्यक्ति ने राशि हड़पी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही कर ठग के नंबर की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो कि लगातार सोशल मीडिया पर फेसबुक मैसेंजर आईडी हेंक कर ठग लोको को चुना लगा रहे है।कई लोग बदनामी के कारण शिकायत नहीं करते ।
।