हरदा के सुरेंद्र जैन भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित, प्रदेश में भाजपा के 35 कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई !
भोपाल/हरदा । हरदा के सुरेंद्र जैन समेत 35 नेताओं पर अनुशासनहीनता के कारण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 06 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है।
भाजपा द्वारा तय प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य करने व चुनाव में दावेदारी की वजह से ये कार्रवाई अनुशासनहीनता के आधार पर की गई है।
ज्ञात हो, अक्टूबर माह में हरदा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर भोपाल में पीसीसी चीफ के समक्ष कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ले ली थी ।
फिलहाल सुरेंद्र जैन, कांग्रेस प्रत्याशी आरके दोगने के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। चुनाव परिणामों के बाद ही इस्तीफे और निष्कासन की हकीकत उजागर होगी।