ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

हरदा / खिरकिया : बालिका छात्रावास में छात्राओं को ठंडे पानी से नहाना मजबूरी

सुनील जैन  खिरकिया : चारुवा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में बालिकाओं को नहाने के लिए गरम पानी करने की कोई व्यवस्था नहीं है।ऐसे में ठंड में भी ये छात्राएं ठंडे पानी से नहाने को मजबूर है।एक ओर तो बेटी शिक्षा को लेकर सरकार की ओर से बहुत जतन किए जाते है,वहीं दूसरी और छात्रावास में छात्राओ को सुविधाओ के नाम पर परेशान होना पड़ रहा है। इस वछात्रावास में नवमीं से बारहवीं कक्षाओं की करीब 100 छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रही है।लेकिन इन छात्राओ को सर्दी के मौसम में भी टंकी के ठंडे पानी ने नहाने को मजबूर होना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।ऐसे में जबकि उनकी परीक्षाओं का भी दौर रहेगा, तब उन्हें ठंडे पानी से नहाना मजबूरी बना रहेगा, जो कि उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा। उल्लेखनीय है कि इस छात्रावास के समीप ही कक्षा छठवीं से आठवीं तक की बालिकाओं के लिए छात्रावास है, उसमें भी बड़ा गीजर लगा हुआ है, जिससे वहां की छात्राएं गर्म पानी से स्नान करती है।लेकिन नवमीं से बारहवीं कक्षा तक की इन छात्राओं के स्नान करने के लिए शासन और प्रशासन गर्म पानी करने की कोई व्यवस्था नहीं कर पाया है।जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं जनप्रतिनिधियों की जागरूकता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है।

ठंडे पानी से नहाने के नुकसान –

- Install Android App -

शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ उमेश शर्मा का कहना है कि सर्दी के मौसम में बच्चों और किशोरों अथवा किशोरियों को खासतौर से ठंडे पानी से नहलाने के कई बड़े नुकसान हैं। उनका शरीर ठंड के मौसम में ठंडे पानी से नहाने के लिए तैयार नहीं होता। बार-बार कोल्ड बाथ लेने से उन्हें सर्दी-जुकाम हो सकता है, साथ ही वे बीमार भी पड़ सकती हैं। इसलिए सर्दियों में छात्राओं को गुनगुने पानी से नहलाना बेहतर माना जाता है। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में ठंडे पानी से नहाना हर किसी के लिए सही नहीं होता है। खासकर उन लोगों के लिए जिन लोगों को इम्यूनिटी कमजोर होती है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने से सर्दी – खांसी पकड़ने की संभावना ज्यादा है।इसके अलावा अगर विद्यार्थी बुखार से पीड़ित हैं या कोई संक्रमण है तब भी ठंडे पानी के स्नान से बचना चाहिए। क्योंकि इससे उसकी समस्या बढ़ जाएगी।

इनका कहना है-

– छात्रावास में गर्म पानी करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।यह व्यवस्था शासन अथवा प्रशासन स्तर पर ही होती है।वरिष्ठ अधिकारियों को इस सम्बंध में अवगत कराया जा चुका है।

– श्रीमती ज्योति वर्मा, छात्रावास अधीक्षिका, कस्तूरबा गांधी छात्रावास ( 9-12) चारुवा

आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है।चुनाव प्रक्रिया निपटने के बाद 5 दिसंबर के बाद उक्त छात्रावास में गर्म पानी की कोई व्यवस्था करवा दी जायेगी।

– एल. एन. प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी, हरदा।