ब्रेकिंग
गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन December Ration Card List 2024: अब सिर्फ इन्हें मिलेगा राशन, जानिए कैसे करें लिस्ट चेक JMM Samman Yojana 2024: झारखंड की महिलाओं को हर महीने ₹2500, जानिए पूरी जानकारी

हरदा : गर्मी के मौसम में लू से बचाव के उपाय करें |

हरदा : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.पी. सिंह ने वर्तमान में गर्मी को देखतें हुए जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे लू के प्रभाव को गंभीरता से लें और इससे बचाव के लिए आवश्यक सावधानियाँ रखें और सुरक्षित रहें।

क्या करें ?
डॉ. सिंह ने बताया कि लू से बचाव के लिये घर से बाहर निकलने के पहले भरपेट पानी अवश्य पीयें। सूती, ढ़ीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें। धूप में निकलते समय अपना सिर ढ़ककर रखें, टोपी, कपड़ा अथवा छतरी का उपयोग करें। पानी, छांछ, ओआरएस का घोल या घर के बने पेय पदार्थ जैसे- लस्सी, नींबू पानी, आम का पना, इत्यादि का सेवन करें तथा भरपेट ताजा भोजन करके ही घर से निकलें, धूप में अधिक न निकले|

- Install Android App -

क्या न करें ?
डॉ. सिंह ने बताया कि धूप में खाली पेट न निकलें, पानी हमेशा साथ में रखें, शरीर में पानी की कमी न होने दें, धूप में निकलने के पूर्व तरल पदार्थ का सेवन करें, मिर्च मसाले युक्त एवं बांसी भोजन न करें, बुखार आने पर ठंडे पानी की पट्टी रखें, कूलर या एयर कंडीशन से धूप में एकदम न निकलें तथा धूप में अधिक न निकले।

लू के लक्षण >
डॉ. सिंह ने बताया कि सिर दर्द, बुखार, उल्टी, अत्याधिक पसीना एवं बेहोशी आना, कमजोरी महसूस होना,शरीर में ऐंठन तथा नब्ज असामान्य होना इत्यादि लू के प्रमुख लक्षण है। उन्होने बताया कि लू लगने पर व्यक्ति को छायादार जगह पर लिटा दें, व्यक्ति के कपडे ढीले करें। उसे पेय पदार्थ कच्चे आम का पना आदि पिलायें, तापमान घटाने के लिए ठंडे पानी की पट्टियाँ रखें तथा प्रभावित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें।