ब्रेकिंग
गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन December Ration Card List 2024: अब सिर्फ इन्हें मिलेगा राशन, जानिए कैसे करें लिस्ट चेक JMM Samman Yojana 2024: झारखंड की महिलाओं को हर महीने ₹2500, जानिए पूरी जानकारी

हरदा : ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम चौपाल 2.0 का होगा आयोजन

हरदा : जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम चौपाल 2.0 का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि ग्राम चौपाल के दौरान विशेष रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्याे पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी। उन्होने बताया कि ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम में भ्रमण कर विभिन्न निर्माण कार्याे एवं किये गये नवाचारों का अवलोकन भी किया जाएगा। उन्होने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि भ्रमण के दौरान संबंधित विभाग प्रमुख साथ में रहेंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके संबंधित क्लस्टर के उपयंत्री, एडीओ, पीसीओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहें।
जारी कार्यक्रम अनुसार 10 मई को हरदा विकासखण्ड के ग्राम कुकरावद, खामापड़वा, कनारदा, गहाल, व लालमाटी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 19 मई को हरदा विकासखण्ड के ग्राम मगरधा व रैसलपुर में ग्राम चौपाल आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 जून को हरदा विकासखण्ड के ग्राम खेड़ीनीमा, भमोरी व हीरापुर तथा 9 जून को हरदा विकासखण्ड के ग्राम भुन्नास, अबगांवकला, कोलीपुरा व कुंजरगांव में ग्राम चौैपाल आयोजित की जाएगी।
खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम रूनझुन, छुरीखाल, लफांगढाना व सुन्दरपानी में 16 जून को तथा खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम काल्याखेड़ी, खमलाय, बारंगी, मांदला, कुड़ावा, चौकड़ी, धनवाड़ा, व बम्हनगांव में 23 जून को ग्राम चौपाल आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 30 जून को टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम बड़झिरी, इंद्रपुरा, बांसपानी, चन्द्रखाल, कायदा, बोरपानी, मालेगांव, केली, लोधीढाना, कचनार व गोहटी में ग्राम पंचायत आयोजित की जाएगी।
जारी कार्यक्रम अनुसार 7 जुलाई को टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम टेमागांव, बोरी व टेमरूबहार तथा 13 जुलाई को टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम खमगांव, रहटगांव, झाड़बीड़ा, बोथी व आलमपुर में ग्राम चौपाल आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 21 जुलाई को हरदा विकासखण्ड के ग्राम कायागांव, बैड़ी, रेलवा, अजनास, व खेड़ा तथा 28 जुलाई को हरदा विकासखण्ड के ग्राम बिछौलामाल व उवा में ग्राम चौपाल आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार 4 अगस्त को खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम आमाखाल, पटाल्दा, कोथमी व सांवलखेड़ा तथा 11 अगस्त को खिरकिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जूनापानी बावड़िया, कानपुरा व जूनापानी भवरदी में ग्राम चौपाल आयोजित की जाएगी। टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम पोखरनी, नौसर, करताना, रूंदलाय, छीपानेर व  गोंदागांव में 18 अगस्त को ग्राम चौपाल आयोजित होगी।