हरदा : ग्रीष्मकालीन मूंग की सिंचाई के लिये जिले में 179 ग्रामों में लगभग 37760 हेक्टेयर क्षेत्र के लिये सिंचाई कार्य प्रगति पर है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग, हरदा श्री डी.के. सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल तक 179 ग्रामों में 25910 हेक्टेयर में सिंचाई के लिये जल उपलब्ध करा दिया गया है। शेष रहे क्षेत्र के लिये विभाग द्वारा शीघ्र ही पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि जिले के अंतर्गत समस्त प्रमुख उपशाखा एवं शाखाओं के अंतिम छोर पर पानी पहुँच चुका है। प्रथम सिंचाई कार्य अंतिम चरण में है जो कि शीघ्र ही पूर्ण हो जावेगा।
श्री सिंह ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग सिंचाई का प्रस्तावित रकवा विगत रबी सिंचाई के रकबे से 35 प्रतिशत ही घोषित किया गया है। अतः नहरों में बांध से 90 से 95 प्रतिशत पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. जो कि पर्याप्त है। उपलब्ध पानी से समस्त नहरों में सिंचाई की कोई गंभीर समस्या नहीं आ रही है। सभी किसान भाई धीरज रखें, विभाग द्वारा उपरी क्षेत्र में पानी उपलब्ध करा दिया गया है। सोनतलाई उपनहर के प्रस्तावित क्षेत्र के अंतिम छोर पर भी शीघ्र पानी उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे है, उन्हे भी शीघ्र पानी उपलब्ध हो जावेगा। हंडिया शाखा नहर की समस्त उपशाखाओं के अंतिम छोर के कृषकों को भी पानी उपलब्ध हो गया है एवं शेष रहे कृषकों को शीघ्र पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होने बताया कि कृषक संगठनों द्वारा विभिन्न तकनीकी पहलू जैसे वाष्पीकरण, पंप एवं सायफन द्वारा ली जा रही पानी की मात्रा, कच्ची नहरों का सिपेज लासेस को नजरअंदाज कर संपूर्ण डिजाईन डिस्चार्ज एवं वाटर लेवल को प्रचारित कर पानी की मांग की जा रही है, जिससे किसान भ्रमित हो रहे है एवं असंतोष व्याप्त हो रहा है।
श्री सिंह ने जिले के समस्त किसानों से अनुरोध किया है कि वे विभाग का सहयोग कर अपना सिंचाई कार्य सुगमतापूर्वक जारी रखे एवं अंतिम छोर के कृषकों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंप सिंचाई की अनुमति प्राप्त कर पंप द्वारा सिंचाई कार्य पूर्ण करें। कई कृषकों द्वारा कुलावों पर हेडअप लगाकर पानी रोका जा रहा है जो नियमानुसार सही नहीं है। ऐसे कृषक डीजल पंप से सिंचाई कार्य पूर्ण कर लेवें । बाध से लगातार जल स्तर कम होने से नहरों में पानी का वेग भी कम हो रहा है एवं जल की उपलब्धता भी प्रभावित होती है। वर्तमान जल की उपलब्धता को रबी सिंचाई में प्राप्त जल की उपलब्धता से तुलना न करें। नहरों में पर्याप्त जल उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक ओसराबंदी कर जल का स्तर बढाया जा रहा है। नहरों में पानी रात-दिन चल रहा है, रात में पानी व्यर्थ न बहायें एवं अपना सिंचाई कार्य रात में भी जारी रखे। किसान भाई विभाग का सहयोग करते हुए अपना सिंचाई कार्य पूरा होने के बाद अपना कुलाबा तुरंत बंद कर देवें ताकि आगे के किसानो के लिए पानी उपलब्ध हो सके।
ब्रेकिंग
खरगोन मे सराफा व्यापारी कार समेत नहर मे गिरा हुई मौत
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे
जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं इस माह के अंत तक पूर्ण करें: कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई के अधिकारि...
इंदौर : आपसी मारपीट 4 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज!
केंद्र सरकार ने सोयाबीन नमी 12 % से 15 % तक कर दी! लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक पत्र जारी नहीं किया! ...
हरदा: भारतीय किसान संघ तहसील खिरकिया द्वारा आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू!
हरदा न्यूज: 05 वर्षो से फरार वारंटी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरदा: सनफ्लॉवर स्कूल के बाहर स्कूल के छात्रों में विवाद में हुई चाकूबाजी, एक छात्र गंभीर घायल भोपाल...
अमलाड़ा में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत वन विभाग के अधिकारी अलर्ट
हरदा : विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने कांग्रेस कार्यकर्ता को निज निवास बुलाकर उसके पैर धोकर अपने हाथों...
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |