ब्रेकिंग
क्रिकेट मैच में जीत का जश्न मना रहे पुलिस आरक्षक शुक्ला को आया अटैक हुई मौत! पल भर में खुशिया बदली ग... हरदा : कलेक्टर श्री जैन के निर्देश ,जिले को स्वच्छ सुंदर बनाएं रखना है। : सड़क पर कचरा फेकने व दुकान ... कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं लवमैरिज का मामला - मेरी पत्नी लापता पत्नी वापिस दिलाओ ! हरदा जिला प्रशासन से लगाई गुहार ,देखे वीडियो धर्म से ऊपर इंसानियत: मुस्लिम युवक का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा...

हरदा: जरा गाड़ी सँभालकर चलाना बाबू यह गड्डो वाली सड़क कमर तोड़ देगी।

सोडलपुर – मनियाखेड़ी का 4 किलोमीटर मार्ग गड्ढों में तब्दील

मकड़ाई समाचार हरदा।

शीर्षक पड़कर आप चौकिये मत साहब यह हरदा जिले की ही सड़क है। जो टिमरनी  विधानसभा क्षेत्र की है। यहां से जब भी कोई बाइक सवार किसी महिला को पीछे बिठाकर ले जाता है। तो महिलाये यही कहती है। बाबू गाड़ी धीरे चलाना। यह सड़क कमर तोड़ देगी। यह हरदा से सोडलपुर मनियाखेड़ी मार्ग पर है। जो गड्डो वाली सड़क बन गई। जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नही दिया जा रहा। जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही है।

गड्ढों में पानी भरा होने से गिर रहे टू व्हीलर वाहन चालक प्रशासन सड़क नहीं बनने तक गड्ढों में करे वैकल्पिक व्यवस्था
सोडलपुर सेमल खेड़ी तक के 4 किलोमीटर मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है और पूरी सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो गई है जिसमें पानी भरा होने से आए दिन वाहन चालक गिर रहे हैं दिन के समय तो और भी बहन चालक अपना वाहन इधर उधर से निकाल लेते हैं लेकिन रात्रि के समय में तो यहां पर निकलना मुश्किल हो गया है सोहागपुर और मनियाखेड़ी  के ग्रामीणों को सोडलपुर और टिमरनी आने के लिए एक यही मार्ग है जो इन दिनों बहुत ज्यादा खराब हो चुका है लेकिन इसके बाद भी यहां पर प्रशासन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है विभाग की लापरवाही से क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है इधर सोडलपुर सहित आसपास के ग्राम ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को हरदा तक पहुंचने के लिए यही सीधा मार्ग है लेकिन सड़क के काफी खराब होने से क्षेत्र की जनता को 10 किलोमीटर चक्कर लगाकर जिले तक पहुंचना पड़ रहा है प्रशासन के द्वारा यदि 8 दिनों में इन गड्ढों को नहीं भरा गया तो कांग्रेश के द्वारा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर विधायक और सीएम का पुतला दहन किया जाएगा।

सबसे अधिक विद्यार्थियों को हो रही आने जाने में परेशानी/- इस मार्ग से सोडलपुर पढ़ने आने वाले सोहागपुर और मनयाखेड़ी के विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने तक काफी मशक्कत करना पड़ रही है। विद्यार्थियों के लिए प्राइवेट वाहन चालक सड़क खराब होने से वाहन नहीं चला रहे हैं ऐसे में पालकों को प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आने जाना पड़ रहा हैजिससे सभी पालक भी काफी नाराज हैं सड़क खराब होने से कई विद्यार्थी स्कूल खुलने के बाद भी स्कूल नहीं जा रहे हैं।

- Install Android App -

इधर क्षेत्र के कई विद्यार्थी भी हरदा अपनी पढ़ाई और कोचिंग के लिए इसी मार्ग से जा आना-जाना करते थे लेकिन सड़क खराब होने से आप उन्हें टिमरनी चार खेड़ा होते हुए हरदा जाना पड़ रहा है जिससे उनका समय और इंधन अधिक लग रहा है।
पिछले 3 सालों से सड़क काफी खराब है लेकिन इस सड़क का निर्माण और पचे वक नहीं कराया गया है जिससे अब सड़क की हालत काफी खराब हो गई है पूरी सड़क बड़ी-बड़ी कलाइयों में तब्दील हो गई है जिसमें बारिश का पानी भरा पड़ा है प्रशासन की लापरवाही से आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे क्षेत्र की जनता काफी नाराज है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग के तहत चारखेड़ा मनयाखेड़ी होते हुए सोडलपुर तक की सड़क स्वीकृत हुई है लेकिन अभी तक टेंडर नहीं हुए हैं ऐसे में बारिश बंद होने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाएगा इसके चलते विभाग को इस और ध्यान देकर सबसे पहले सड़क के गड्ढे भराना चाहिए जिससे आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे।

6 करोड़ 38 लाख की लागत से होगा नई सड़क का निर्माण इस सड़क के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राशि का आवंटन हो गया है लेकिन अभी तक इसके टेंडर जारी नहीं हुए हैं जिसके चलते आगे भी अभी निर्माण कब से शुरू होगा यह भी अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं।

इनका कहना है
निविदा दर ज्यादा होने से टेंडर कैंसिल हो गए हैं दोबारा टेंडर निकाले जा रहे है ऐसे में अभी सड़क के गड्ढों को भरना मुश्किल है फिलहाल प्रशासनिक स्तर से ही इसका हल हो सकता है।
बीएम भट्ट प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एसडीओ हरदा

क्षेत्र की जनता काफी परेशान है विद्यार्थियों को भी सबसे ज्यादा आने जाने में परेशानी हो रही है यदि प्रशासन की ओर से 8 दिनों में गड्ढों को नहीं भरा तो पूरे विकासखंड के कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग परअनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा।
विनोद पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष टिमरनी।

सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट