मकड़ाई समाचार हरदा। स्वयंसिद्ध मुहूर्त में से एक अक्षय तृतीया के इस खास अवसर पर दो साल बाद कोरोना से राहत मिलने के बाद जाट, यादव, कुर्मी समाज सहित अन्य समाजों के सामूहिक विवाह होंगे। श्री नर्मदा क्षेत्रीय जाट विकास समिति हरदा अक्षय तृतीया के अवसर पर इंदौर रोड स्थित अभयदाता हनुमान मंदिर के सामने निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। समाज के अध्यक्ष शिवकुमार पटेल ने बताया कि 3 मई को आयोजित सम्मेलन में सुबह 9 बजे 24 जोड़े फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधेंगे। कलेक्ट्रेट के पास श्रीकृष्ण छात्रावास में अक्षय तृतीया के अवसर आयोजित यादव समाज के 34वें आदर्श सामूहिक विवाह समारोह में सात जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे।
बुन्देलखण्डीय क्षत्रिय कुर्मी गौर समाज अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। समाज के मीडिया प्रभारी मदन गौर ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज के साथ ग्राम फुलडी में समाज के द्वारा क्रय की गई भूमि पर सामुहिक विवाह सम्मेलन में सत्रह जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समाज के पदाधिकारियों ने सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली है। आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग अलग दायित्व सौंप दिए गए है। सिराली तहसील मुख्यालय पर आदर्श अहिरवार समाज संगठन सिराली इकाई संत शिरोमणि रविदास मंदिर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर रहा है। जिलाध्यक्ष मुरली रंगीले ने बताया कि सम्मेलन में 25 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे।
बाल विवाह पर होगी प्रशासन की नजर
सामूहिक विवाह सम्मेलन सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह पर प्रशासन नजर रखेगा। कहीं बाल विवाह होता है, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों से अपने बच्चों की शादी निर्धारित उम्र में करने की अपील करते हुए एसडीएम श्रुति अग्रवाल ने बाल विवाह की जानकारी नहीं छिपाने की अपील की है। बाल विवाह पर नजर रखने और रोकने के लिए महिला बाल विकास विभाग, तहसीलदार और पुलिस की टीम बनाई है, जो मॉनिटरिंग करेंगे। जिसमें विवाह करवाने वाले वर-वधु दोनों पक्षों के पारिवारिक सदस्यों, विवाह करवाने वाले पंडित व अन्य धर्म गुरू, विवाह में सम्मिलित होने वाले अन्य सभी संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।