हरदा: जिम्मेदारों की अनदेखी, सड़क पर चल रही कराटे क्लास, लड़कियो को आत्म रक्षा के गुर सड़क पर सिखाने को मजबूर दो बहनें दिव्यानी और शिवानी
मकड़ाई समाचार हरदा।
कहाँ से देश पदक जीते जब राज्य स्तरीय , राष्ट्रीय खिलाड़ी रोड पर अभ्यास करने को मजबूर हो तिनका सामाजिक संस्था के रितेश तिवारी ने बताया कि पूरे जिले की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है और हर प्रकार की संभव मदद भी मगर शासन और प्रशासन की उदासीनता के कारण खिलाड़ियों को रोड पर ही प्रेक्टिस करना पड़ रहा है । संस्था द्वारा कई बार शिक्षा विभाग को स्थान उपलब्ध कराने के लिये आवेदन निवेदन किया लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल खिलाड़ियों को स्थान उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया गया। मगर वह भी भूल गए।
दिव्यानी और शिवानी के द्वारा हरदा जिले में कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है दिव्यानी पिछले 5 साल से कराटे का प्रशिक्षण ले रही है दिव्यानी ने 6 माह तक हरदा जिले के ग्वालनगर की शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल में बह बच्चियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा था क्योंकि इस बार भी मध्य प्रदेश पूरे भारत में छेडछाड और बलात्कार की घटनाओं में नंबर वन पर है मगर स्कूल मे वैक्सीन लगने के कारण क्लास नही लग पा रही है जबकि अन्य कक्ष खाली है दिव्यानि चाहती है कि हरदा नगर में शासन प्रशासन या स्कूल विभाग के द्वारा बच्चियों की आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाए,ताकि बह हरदा जिले में लडकियों को आत्मरक्षा का बेहतर प्रशिक्षण दे| हम आपको बता दे की दिव्यानी और शिवानी दोनों ने कोरोना योद्धा बनकर बच्चो और समाज में एक सकारात्मक सन्देश भी दिया उन्होंने लोगो को सेशन के माध्यम से लोगो के बिच जाकर में कोरोना जागरूकता को लेकर काम किया है|
दिव्यानी अभी हरदा जिले में गर्ल आइकॉन भी है और हरदा जिले में 30 लड़कियां कार्य किया है उनके सपनो को लेकर जो लडकिया शिक्षा से दूर है उन्हें पुनह शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रही है|
जगह के अभाव में दिव्यानी अभी प्रज्ञा नगर में बालिकाओं को सड़क पर ही आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने को मजबूर है|