हरदा जिले में सेंटर आफ एक्सीलेंस के खुलने से प्रदेश के छोटे किसानों की आय होगी अब कई गुना……. :कृषि मंत्री कमल पटेल
गेहूं चना मूंग उत्पादन में नंबर वन बनने के बाद सब्जियों और फलों की खेती में भी मध्यप्रदेश बनेगा नंबर वन
मंत्री पटेल ने पीएम मोदी, कृषि मंत्री तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज, उद्यानिकी मंत्री कुशवाह को दिया धन्यवाद
_________________
हरदा /भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि गेहूं उत्पादन में जहा मध्यप्रदेश ने पंजाब-हरियाणा को पछाड़ा है वहीं चना उत्पादन में भी मध्यप्रदेश गेहूं उत्पादन के साथ ग्रीष्मकालीन मूंग के उत्पादन में पहले पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए है। वही अब सब्जियों और फलों के उत्पादन में मध्यप्रदेश नंबर वन बनने जा रहा है।मंत्री पटेल ने बताया कि इजरायली कंपनी और भारत सरकार के करार से हरदा जिले में खिरकिया तहसील की ग्राम पंचायत बारंगा के ग्राम बोंडगांव- झाझरी के बीच 105 एकड़ में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जा रहा है।इजरायली तकनीक के सहयोग से इस सेंटर में सब्जियों और फलों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज तैयार किए जाएंगे।* *किसानों को प्रशिक्षण देकर किसान भाइयों को सब्जियों और फलों की खेती करने के साथ उच्च गुणवत्ता वाला बीज दिया जाएगा।* *किसानों का उत्पादन बढ़ेगा और सब्जियों और फलों की की गुणवत्ता एक नंबर की रहेगी। जिससे सब्जियों और फलों का निर्यात होगा। निर्यात होने से किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी। जितना किसान 20 एकड़ में कमाता है। वह अब एक एकड़ में सब्जियों और फलों की खेती कर कमा लेगा। वहीं दूसरी ओर इससे मध्यप्रदेश के गांव आत्मनिर्भर होंगे।*
मंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम के साथ हरदा जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। सेंटर के खुलने से छोटे किसानों की आमदनी बढ़ाने में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।