हरदा : तपती गर्मी में रेल यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए हिंदू-मुस्लिम समाज के युवा फ्री में बांट रहे पानी
मकड़ाई समाचार हरदा। हिंदुओं के पवित्र वैशाख और मुस्लिम समाज के रमजान के महीने में दोनों वर्ग के युवा तपती गर्मी में ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी के साथ-साथ मैंगो जूस और रूह अफजा पिला रहे है। युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी मानव सेवा कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर मुंबई से दिल्ली, यूपी और बिहार की ओर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों को निशुल्क ठंडा पानी पिलाया जा रहा है।आस्था सेवा समिति के माध्यम से हरदा के स्टेशन पर रोजाना सैकड़ों रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाया जा रहा है। युवा समाजसेवी मुजाहिद अली ने बताया कि वो रमजान माह में रोजे रखने के बाद भी स्टेशन पर आकर यात्रियों को ठंडा पानी, मैंगो जूस और रूहअफजा पिला रहे है।
वहीं युवा आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि देश में राजनीति के चलते बन रहे जातिगत तनाव के बावजूद भी हरदा में हिंदू-मुस्लिम दोनों वर्ग के लोग मिलकर मानव सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश में सभी वर्गों को मिलकर रहना चाहिए।
यात्री करते है हरदा स्टेशन आने का इंतजार
खंडवा ओर इटारसी की ओर आने जाने वाली यात्री ट्रेन में सवार रेल यात्री हरदा स्टेशन आने का इंतजार करते है। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रूकती है, वैसे ही स्टेशन पर आस्था सेवा समिति के सदस्य यात्रियों को ठंडा पानी पिलाते है। खासकर जनरल कोच में बैठने वाले यात्रियों के लिए तो हरदा स्टेशन पर मिलने वाली निशुल्क ठंडे पानी की व्यवस्था अनमोल है।