हरदा – दो बाइक की भिड़त, एक ही परिवार के 4 लोग घायल, बेटी का इलाज कराने आ रहे थे डॉक्टर के पास, सभी जिला अस्पताल भर्ती
हरदा । सोमवार शाम को छिपानेर मार्ग पर ग्राम तजपुरा के पास दो मोटरसाइकिल के आमने सामने भिड़ंत में 4 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से संजीवनी 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बड़ी छिपानेर निवासी राकेश पिता सुरेश उम्र 32 वर्ष ममता पति राकेश उम्र 30 वर्ष अपनी बेटी आयुषी को डॉक्टर को दिखाने हरदा आ रहे थे ।तभी ग्राम तजपुरा के पास सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एम पी 47एम एल 8588 ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए टक्कर मार दी।
जिसमे चारो लोग घायल हो गए जिन्हें संजीवनी 108 के ई एम टी देवेंद्र कटारे व पायलेट राजकुमार भैसारे द्वारा तत्काल जिला अस्पताल लाये जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया।