हरदा : धर्मेंद्र शिंदे अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के युवा विभाग प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
मकड़ाई समाचार हरदा। राष्ट्रीय सयोजक पी एल पुनिया की सहमति से तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया की अनुमति से एवम प्रदेश अध्यक्ष ड्रा अशोक मर्सकोले (विधायक) की अनुसंशा से युवा समाज सेवी धर्मेंद्र शिंदे को अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली का मध्यप्रदेश का युवा विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया का आभार व्यक्त किया तथा प्रदेश स्तर पर हरदा जिले से उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर हर्ष वयक्त किया। तथा धर्मेंद्र शिंदे को बधाई दी। बधाई करता प्रकाश पिपलोदे अधिवक्ता, सुखराम बामने अधिवक्ता, दिनेश मालवीय अधिवक्ता, दिनेश मोहे, लखन पटेल अधिवक्ता, अमृत देवड़ा अधिवक्ता, मथुरा प्रसाद मोरे अधिवक्ता, नरेश माणिक, देवराम माणिक अधिवक्ता मायाराम माणिक, अनिल माणिक, लोकेश कलमे, वंसीलाल माणिक, शिवा पहलवान, विनय मालवीय दिलीप देवड़ा, जयनारायण छापा आकाश भल्लवी आदि ने बधाई दी।