ब्रेकिंग
12 बजकर:12 मिनिट पर  12 लोगो ने युनियन कार्बाइड आए 12 कंटेनर मे जहरीले अवशिष्ट का विरोध मे शव सत्याग... हंडिया में धूमधाम से मनाई संत रविदास जी की जयंती!  टिमरनी पुलिस ने किया पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को चंद घंटो में गिरफ्तार, भेजा जेल  इधर शहर मे मतदान उधर 60 लाख की हुई डकैती,  पुलिस की वर्दी में बिना नम्बर की कार मे आए बदमाश Ladki Bahin Yojana 8th Installment: बड़ी खुशखबरी! लाडली बहना योजना की 8वीं किस्त की डेट हुई जारी, फट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 12 फरवरी बुधवार को आज जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी रविदास जी की जयंती Sirali news: जमीन खरीदी मामले में खरीददार ने की धोखाधड़ी , बिना पैसे दिए जमीन की करवा ली रजिस्ट्री,औ... चंबल क्षेत्र : मुरैना के युवक ने योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी युवक ने उप्र सीएम आवास म... BPL Ration Card List 2025: फरवरी में सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन, जल्दी चेक करो अपना नाम!

हरदा नगर पालिका शहरवासियों को नही दे रही मूलभूत सुविधा, कांग्रेस ने किया नगर पालिका का घेराव, किया जंगी प्रदर्शन

हरदा। हरदा की भ्रष्ट एवं निकम्मी नगर पालिका के खिलाफ जिला कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गगन अग्रवाल की अगुवाई मे नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी एवं कांग्रेस पार्षद दल के सहयोग से जिला कांग्रेस कार्यालय से एक रैली निकालकर मटके एवं नगर पालिका की अव्यवस्थाओं की पोल खोलती नारे लिखी हुई तख्तियाँ हाथों मे लेकर नगर पालिका कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिसर मे काँग्रेसियों द्वारा खाली मटके फोड़कर अपना विरोध प्रदर्शन किया ।

जानकारी देते हुए गगन अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष हुए नगर पालिका चुनाव मे भाजपा ने शहर की जनता से झूठे वादे कर नगर पालिका की सत्ता पर काबिज तो हो गई थी मगर जिन झूठे वादों के सहारे उसने सत्ता हासिल की उस पर वह असफल साबित हो रही हैं । नगरपालिका की लापरवाही के चलते शहर मे व्याप्त पेयजल संकट, गंदगी तथा सड़क नाली सहित अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी नगर पालिका हरदा को सी एम ओ नगर पालिका को 11 प्रमुख बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा गया जिसके प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार हैं –

1. पेयजल – शहर मे काफी लंबे समय से नलों मे पर्याप्त मात्रा मे पानी नहीं दिया जा रहा हैं और जो दिया जा रहा हैं वह भी बेहद गंदा, मटमैला एवं बदबूदार वितरण हो रहा है क्योंकि पेयजल वितरण की पाइप लाइन अधिकांश जगह क्षतिग्रस्त होकर नालियों मे पड़ी हुई हैं तथा कई वार्डों मे जहां पर टैंकरो के माध्यम से पानी वितरण करते हैं वह भी नाकाफी हैं। नगर पालिका के टैंकरो के माध्यम से शहर की होटलों एवं लाजों तथा व्यावसायिक एवं आवासीय निर्माण कार्यों मे अवैध रूप से पानी सप्लाई किया जा रहा हैं ।

2. सफाई व्यवस्था – शहर मे वर्तमान भाजपा परिषद को काबिज हुए लगभग 9 माह से अधिक हो चुके हैं मगर शहर की सफाई व्यवस्था बद से बदत्तर हो चुकी हैं । शहर के अंदरूनी इलाकों मे न ही नियमित रूप से झाड़ू लगती हैं और न ही नालियों की सफाई होती हैं साथ ही कई कालोनियों मे स्थित खाली प्लाटों पर गंदा पानी जमा रहता हैं जिससे शहर मे मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया हैं ।

3. ट्रेचिंग ग्राउन्ड – शहर मे निकलने वाले कचरे को मुक्तिधाम के पास फेंका जाता हैं तथा उस कचरे मे आए दिन आग लगा दी जाती हैं जिससे निकालने वाला जहरीला धुआँ उक्त क्षेत्र मे निवास करने वाले लोगों के स्वास्थ पर बुरा असर डाल रहा हैं इसके चलते लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं साथ ही उक्त कचरा ग्राउन्ड पर मृत मवेशियों को फेंका जाता हैं जिससे भी वातावरण प्रदूषित हो रहा हैं।

4. वार्ड क्रमांक 31 से 35 – लगभग 6 – 7 साल पहले 3 ग्राम पंचायतों को समाप्त कर हरदा नगर पालिका मे 5 नए वार्ड शामिल किए गए थे जिनमे इतना समय बीतने के बाद आज भी उक्त वार्डों के नागरिक मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, नाली, नियमित साफ सफाई तथा नर्मदा जल जैसी प्राप्त होने वाली सुविधाओं से वंचित हैं। वार्ड क्रमांक 34 के विकास नगर मे खाली प्लाटों पर निस्तार का गंदा पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से आसपास गंदगी फैली रहती हैं साथ ही वार्ड क्रमांक 35 मे स्थित नदी पर से आवागमन हेतु अभी तक रपटे का भी निर्माण नहीं हो पाया हैं । जिससे बारिश के मौसम मे वार्ड क्रमांक 35 के निवासियों को असुविधा होती हैं ।

5. पार्क – शहर के सभी पार्क उजाड़ होकर वीरान स्थति मे हैं शहर का एकमात्र सबसे बड़ा उद्धयान नेहरू पार्क भी बदहाल स्थति मे हैं बच्चों की टॉय ट्रेन वर्षों से बंद पडी हैं एवं मनोरंजन के अन्य साधन भी क्षतिग्रस्त हैं ।

6. आवासीय पट्टे – पूर्व मे शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे निवास करने वाले गरीब तबके के लोगों को आवासीय पट्टे बाँटने की घोषणा की गई थीं मगर आजतक उक्त लोगों को आवासीय पट्टे वितरित नहीं किए गए।

7. पीएम आवास – शहरी आवास योजना के अंतर्गत कई हितग्राहियों को अभी तक पहली, अनेकों को दूसरी एवं जिन लोगों को दोनों किस्तें जारी हो गई हैं उन्हे अभी तक तीसरी किस्तें जारी नहीं हुई हैं।

8. पीलियाखाल बायपास – शहर मे यातायात के दबाब को कम करने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय के पीछे से निर्मित हो रहे बायपास का निर्माण आधा अधूरा होकर लंबे समय से बंद पड़ा हैं उक्त अधूरे निर्माण के चलते आसपास रहने वाले हजारों नागरिकों असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं तथा अधूरे निर्माण के कारण आए दिन वहाँ पर दुर्घटनाए हो रही हैं ।

9. सी.सी.टी.व्ही कैमरे – नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर विभिन्न चौक चौराहों पर सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगवाए गए हैं मगर उचित देख रेख के आभाव मे वह भी लंबे समय से बंद पड़े हुए हैं जिसके कारण किसी भी गंभीर अपराध या घटना दुर्घटना होने पर कारीत करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाती हैं।

10. स्थानीय बड़ा मंदिर के पास पूर्व न पा उपाध्यक्ष की दुकान के सामने गलत तरीके से पाइप लगाकर आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया हैं उसे भी तत्काल पाइप हटवा कर चालू किया जाए ।

11. आवश्यक सुविधाएं – इसी प्रकार नगर के अनेक क्षेत्रों मे स्ट्रीट लाइटे अक्सर बंद पड़ी रहती हैं एवं शहर की नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली सड़के उखड़ी एवं जर्जर हालत मे हैं तथा अधिकांश नालियाँ क्षतिग्रस्त स्थति मे हैं जिससे गंदा पानी नालियों से बाहर बहता रहता हैं। वहीं वार्ड क्रमांक 25 मे टेंडर होने के बाद भी आज तक सड़क एवं नालियों का निर्माण नहीं कार्य जा रहा हैं । साथ ही वार्ड क्रमांक 30 मे नर्मदा जल की पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई हैं।

- Install Android App -

उक्त समस्याओं को लेकर नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी यदि 20 जून तक गंदे पानी तथा सफाई व्यवस्था मे सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी हरदा नगर पालिका के खिलाफ हरदा नगर को बंद करवाएगी ।

आज के नगर पालिका घेराव एवं जंगी प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत टाले, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पँवार, वरिष्ठ पार्षद अहद खान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमिला ठाकुर, आदित्य गार्गव, पूर्व पार्षद मुन्ना पटेल , पार्षद शिवरती सुनील गीते, पार्षद बबीता रमेश सोनकर, पार्षद मुकेश पाराशर, दिनेश यादव, केदार सिरोही, पार्षद संजय दिशोरे , अक्षय उपरित, मोहन साई, गोविंद व्यास, सोनतलाई ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र विश्नोई, आमिर पटेल, उमाशंकर विश्नोई, भूपेश पटेल, छोटू पटेल, संजय दुबे, संजय भायरे, सेवादल जिलाध्यक्ष उत्तम तेनगुरिया, संगठन मंत्री जयप्रकाश तिवारी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष योगेश चौहान, मनीष बाबूजी, अजय सिंह राजपूत, अशोक नेगी, कैलाश चतुर्वेदी, इकबाल अहमद, संजय गोयल, भूपेश बाबल, सुनील विश्नोई, वेणी सिंह सोलंकी, पंकज बेनीवाल, सिद्धांत तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, मुकेश कलवानीय, महेश राठौर, सुनील विश्नोई, प्रशांत तिवारी, राहुल राजपूत, रूपेश पटेल, नितिन पटेल, नितिन जोशी कनारदा, देवेन्द्र शर्मा, कैलाश पटेल, प्रवीण जायसवाल, राघवेंद्र पारे, राजेश पटेल, प्रह्लाद जाट, मदन गौर, सुरेन्द्र सराफ़, गिरिजा पुरोहित, राजवंती लखोरे, शैलेन्द्र जोशी, संजय पांडेय, पवन शर्मा, रामअवतार गहलोद, राजू रिनवा, मुजाहिद अली, सुषमा बिलोरे, आशिफ अली,आकाश चंद्रवंशी, प्रदूमन कुशवाहा, हार्दिक जायसवाल, अचल विश्नोई, जुगनू अली, संतोष पुरोहित, सुमित ओनकर, जीशान खान, ज्ञानदास गुर्जर, शेख अशफाक, रामअवतार गौर, कृष्ण विश्नोई, विक्की अली सहित सैकड़ों की संख्या मे काँग्रेसजन ओर समस्याग्रस्त विभिन्न वार्डों के नागरिक मौजूद रहे।