हरदा । बीते बुधवार को छिपानेर में नर्मदा नदी के पुल के नीचे मिली एक युवती की लाश के मामले में छीपाबड़ पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस नाबालिग के शव मिलने पर प्रथम दृष्टया ही इसे हत्या का केस मान रही थी । वही परिवार के लोगो ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी। वही सामजिक बंधुओ ने भी थाने में और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के मार्गदर्शन में छिपाबड़ एसडीओपी उदयभान सिंह के नेतृत्व में छिपाबड़ थाना प्रभारी व टीम ने कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ की मामले में मृतिका किशोरी की हत्या मामले में रहटा खुर्द के दीपक गौर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था। आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है। गिरफ्तार आरोपी मृतिका का बड़ी बहन का जेठ है। सूत्रों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। हालाकि पुलिस ने अभी आधिकारिक रूप से हत्याकांड का खुलासा नही किया है। वही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार युवक मृतिका की बड़ी बहन का जेठ है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। किशोरी मंदिर जाने का बोलकर घर से निकली थी। जब वह घर नही आई तो परिवार के लोगो ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी।
पुलिस जांच में जुटी अन्य आरोपी भी है हत्याकांड में शामिल
आखिर किशोरी छिपाबड़ से छिपानेर केसे पहुंची। हत्या किस कारण से की हत्या में कोन कोन लोग शामिल है।किस वाहन से उसे ले जाया गया। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |