हरदा : जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा मे मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी के द्वारा सशक्त बेटी, समृद्ध नारी की परिकल्पना के आधार पर नारी सम्मान योजना लागू करने की घोषणा की है, मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश की पात्र महिलाओं को घरेलू स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से प्रति माह 1500 रूपया नकद यानी 18000 रूपये सालाना एवं घरेलू उपयोग हेतु एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रूपये में उपलब्ध करवाया जाएगा दिनांक 9 मई 2023 से उपरोक्त नारी सम्मान योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने हेतु एवं महिलाओं का पंजीकरण करने के उद्देश्य से एक अभियान प्रदेश स्तर पर प्रारंभ किया जा रहा है, जिला स्तर पर इस अभियान चलाया जाएगा । जिस हेतु जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्षों की एक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय मे सम्पन्न हुई।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि दिनांक 9 मई को हरदा जिला मुख्यालय के साथ जिले के सभी ब्लॉकों पर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। जिस हेतु आज बैठक के माध्यम से समस्त ब्लॉक अध्यक्षों को अपने अपने ब्लॉकों के समस्त ग्रामों मे कांग्रेस पदाधिकारियों को उक्त योजना मे समस्त महिलाओ से फार्म भराने की जिम्मेदारियाँ सौंपी। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, प्रमिला सिंह ठाकुर, जयप्रकाश त्रिपाठी, अमर रोचलानी, अहद खान, ब्लॉक अध्यक्षगण गोविंद व्यास, महेश पटेल, शंकर सोलंकी, सुरेन्द्र विश्नोई, राघवेंद्र पारे, विनोद पटेल, मुकेश पाराशर,अजय सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, रमेश सोनकर, अक्षय उपरित, आशुतोष कोठारी, संजय जैन, योगेश चौहान, धर्मेन्द्र शिंदे, संतोष किरावर, सुनील गीत सहित अन्य काँग्रेसजन मौजूद रहे।