हरदा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा तथा जमना जैसानी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 4 मई को प्रातः 11 बजे से ए.डी.आर. सेन्टर हरदा में पूर्णतः निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पी.सी. गुप्ता ने बताया कि श्रमिक दिन भर मेहनत मज़दूरी करते है। वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते है इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जमना जैसानी फाउंडेशन के सहयोग से श्रमिकों एवं जनसामान्य लिए रक्त समूह की जाँच, रक्त चाप की नाप एवं नेत्र परीक्षण के लिये वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. भरत यादव, डॉ. शरद दोगने एवं अन्य चिकित्सकों तथा उनकी टीम द्वारा निःशुल्क परीक्षण किया जायेगा। श्री गुप्ता ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।
ब्रेकिंग