मकड़ाई समाचार हरदा। सिराली थाने क्षेत्र के एक गॉव में 18 वर्षीय आदिवासी समाज की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमें छात्रा से दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का जिक्र है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण विवेचना जारी है। मिली जानकारी में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। देखना यह है अब मामा की भांजियों से दुष्कर्म की शिकायत पर उनका बुलडोज़र किस तरह की कार्रवाई को अंजाम देता है।
क्या है एफआईआर में शिकायत-
ग्राम में रहने वाली एक छात्रा जो हरदा के एक कॉलेज में बी काम सेकण्ड ईयर की पढ़ाई कर रही है। छात्रा के माता पिता दोनो मजदूरी करते है। वह अपने गॉव से ही प्रतिदिन हरदा कालेज आना जाना करती है। छात्रा ने महिला थाने में आकर दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्रा ने रिपोर्ट में बताया कि उसके साथ ग्राम जिनवानिया का रहने बाला इमरान खान करीब एक दो महीने पहले मुझे लगातार एक हफ्ते तक मैसेज करता रहा जिसमें इमरान मुझसे बात करने के लिए कहा फिर मेसेज के 10-15 दिन बाद उसी मोबाईल नंबर से मुझे काल आया जो इमरान का ही था और इमरान बोला कि मेरे से बात करो तो मैंने मना कर दिया तो वह मुझे डराने लगा कि अगर तू मेरे से बात नहीं करेगी तो में तेरे घर में बोल दूंगा कि तू कालेज नही जाती है इधर उधर घुमते रहती है।
तो मैं डर गई और रोज इमरान से बात करने लगी। छात्रा ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी युवक मुझे डरा धमका कर वीडियो कालिंग पर भी मुझसे अश्लील व़ाते करते मेरा वीडियो बनाने लगा और फिर उसी वीडियो से मुझे डराने धमकाने लगा। और फिर 28 मार्च को में कालेज हरदा आई थी। तो करीब सुबह साढ़े दस बजे इमरान ने मुझे काल किया और बोला कि तू कहा है तो मैंने बताया कि में कालेज में हूं तो वह बोला में तेरे से मिलने हरदा आ रहा हु तू कालेज के बाहर मिल नहीं तो तेरे अश्लील वीडियो तेरे मम्मी पापा और घर में सबको दिखाकर वायरल कर दूंगा फिर करीब 12/30 बजें इमरान मेरे कालेज के सामने आया तो मैंने उसे साथ चलने से मना किया तो इमरान ने मुझे उसके मोबाईल से उसके अश्लील वीडियो दिखाए तो में बहुत डर गई और इमरान के साथ उसकी मोटर सायकिल पर बैठ गई तो इमरान मुझे सिराली तरफ लेकर जाने लगा। और डगावाशंकर और खामापडवा के बीच मे कच्ची रोड से इमरान मुझे एक खाली खेत में ले गया जहाँ पर इमरान ने मेरे साथ मेरी मर्जी के बिना शारिरिक संबंध बनाए और बोला कि अगर यह बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा मेरे मना करने पर बार बार मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी देते रहा।
फिर इमरान ने मुझे मोटर साइकिल से सिराली वस स्टेण्ड पर लाकर छोड़ दिया फिर में सिराली से बस में बैठकर घर चली गई फिर उसी रात करीब 11/00 बजे इमरान का काल आया और मुझे फिर से मिलने का बोलने लगा मैंने मना कर दिया तो इमरान ने मेरा वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दिया और मुझे मेसेज किया कि मैंने तेरा वीडियो वायरल कर दिया है। तब मेने मेरे फेसबुक आईडी पर चैक किया तो इमरान ने मेरा वीडियो वायरल कर दिया था। जो मेरे गाँव के ही भगीरथ भेसारे की फेसबुक आई डी से आया था। छात्रा ने फिर अपनी माँ को घटना की सारी बात बताई।
फिर थाने में रिपोर्ट की इमरान की हरकतों से बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी। मुझे भागीरथ ने कई बार मैसेज करके इमरान से बात करने को कहा। बुआ सावित्री काजले को साथ लेकर थाना रिपोर्ट करने आई हूं रिपोर्ट करती हू कार्यवाही की जाये। छात्रा की शिकायत पर आरोपी युवको पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।