ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

हरदा न्यूज :: दुष्कर्म पीड़िता को आरोपी के परिजन दे रहे धमकी, 5 लाख ले लो और केस उठा लो, वरना मरने को हो जाओ तैयार ! पीड़िता ने एसपी को की शिकायत

मकड़ाई समाचार हरदा। एक माह पहले शहर के एक वार्ड में रहने वाली 20 वर्षीय युवती के साथ दो युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर गेगरेप किया था। उसके बाद पीड़िता ने परिजनो को आपबीती बताई और महिला थाने में दोनो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन घटना के बाद से पीड़ित परिवार डर और भय के साए में जी रहा है। पीड़िता का आरोप है की दोनो आरोपी युवकों के परिवार के लोग केस उठवाने के लिए आए दिन धमकी दे रहे है। रूपयो का लालच दे रहे है। मेरे परिवार और मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे उठवा लेने जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़िता ने जिले के एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को शिकायती आवेदन देते हुए आरोपियों के परिवार के लोगो पर कार्यवाही की मांग की है।

क्या है शिकायत में ।

प्रति,

श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदयजी पुलिस अधिक्षक कार्यालय हरदा ।

विषय:-

आवेदिका व्दारा आरोपीगण शफी खान एवं महेन्द्र के विरूध्द दुष्कर्म कि गयी शिकायत पर से आरोपीगण के परिवार वालो व्दारा रूपये का प्रलोभन देकर एव ना मानने पर घर से उठवाने या जान से खतम कर देने की धमकी की शिकायत बाबत् ।

महोदयजी

- Install Android App -

उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि मै आवेदिका उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी वार्ड क02 हरदा तह जिला हरदा व्दारा दिनांक 27/02/2023 को आरोपीगण शफी खान एवं महेन्द्र सोनी के विरूध्द सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत महिला थाना हरदा मे की गयी थी जिस पर से आरोपीगण के विरूध्द अपराध क० 13 / 2023 अपराध पंजीबध्द किया गया था उक्त प्रकरण के संबंध मे आरोपीगण के परिवार वाले मुझे आये दिन धोष दबीष देते है कहते है कि तुम्हे जितना रुपया चाहिए 4लाख 5 लाख रूपये ले लो किन्तु स उठालो । मेरे मना करने पर मुझे जाति सूचक गाली देकर अपमानित करते हुए जान से खतम कर देने की धमकी देते है कहते है कि तू महार जाति की है तुझे तो हम कभी भी उठवालेगे।

कल दिनांक 24/03/ 2023 में रात्रि लगभग 9:30 से 10 की बीच की बात है कि मै अपने घर पर थी तभी आरोपीगण के परिवार वाले पिंकी सोनी, तारा बी, सोहिल खान, इमरान खान आये और कहने लगे की तुम 5लाख रूपये ले लो और केस उठालो आवेदिका के मना करने पर भी उसे गंदी गंदी गालियाँ दी और जाते जाते कहने लगी की यदि तूने केस नहीं उठाया तो तुझे जान से खतम कर देगे। इस प्रकार आवेदिका आरोपीगण के परिवार वालो से बेहद भयभीत रहते हुए डरी डरी सहमी सहमी से रहती है। आरोपीगण के परिवार वाले कभी भी आवेदिका को उसके मो0 पर फोन लगाते है और जाति सूचक गाली देते हुए धमकी दी कि यदि पुलिस थाना मे रिपोर्ट करने गयी तो तुझे जान से खतम करवा देगे या कही भी उठवा कर गायब कर देगे ।

इस प्रकार मै आरोपीगण के परिवार वालो से बेहद भयभीत हो गयी “हॅू ये लोग मेरे साथ मे कभी भी कोई संगीन वारदात करते हुए मुझे क्षति पहुँचा
सकते है बेहद हिम्मत करके चोरी छिपे आवेदन टाईप करवाकर आप महोदय के समक्ष आयी हूँ की उपरोक्त वर्णित अनावेदकगणो के विरूध्द तत्काल कार्यवाही करे ताकि मुझे न्याय प्राप्त हो ।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आवेदन पत्र मे वर्णित आरोपीगण के परिवार वालो के विरुध्द दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करे ।

आवेदिका

प्रतिलिपि:-

1 थाना प्रभारी महोदय महिला थाना हरदा।

2 थाना प्रभारी महोदय सिविल लाईन थाना हरदा।