मकड़ाई समाचार हरदा। पुलिस अधीक्षक हरदा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा, एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्ग निर्देशन मे ( पुलिस ) प्रति दिन की तरह आज दिनांक 20.08.21 को भी थाना हडिया के सामने एनएच 59 – ए पर वाहन चैकिंग चल रही थी।
आज पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया। एसपी ने बताया कि चैकिंग के दौरान हरदा से हंडिया की तरफ मोटर सायकल से आ रहा था जो पुलिस को देखकर वापस हरदा तरफ मुडकर भागने लगा। चैकिंग में लगे पुलिस व्दारा पीछे करने पर मोटर सायकल रोड पर फेककर खेतो की तरफ भागने लगा । जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पुछने पर अपना नाम निखिल पिता राजेश सेन जाति नाई उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 तहसील के समाने सतवास थाना सतवास जिला देवास हाल मुकाम ग्राम हंडिया का रहने वाला बताया । मोटर सायकल के पास उसे लेकर आये वाहन के कागजात पूछे तो वाहन के कोई कागजात नहीं होना बताया ।
इस दौरान पुलिस ने विवेचना में सख्ती से पूछताछ की तो निखिल पिता राजेश से पुछताछ करने पर बताया कि साथी शुभम पिता बोदर नाई उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बागदा थाना खातेगाँव जिला देवास के साथ मिलकर आज से करीब दो – ढाई महिने पहले सरकारी अस्पताल हरदा से तीन मोटर सायकल हीरो डीलक्स , एवं कुछ दिन बाद बस स्टैण्ड हरदा एक प्लेटिना एवं एक हीरो स्पेलेन्डर , कुछ दिन बाद बंधन बैक हरदा से होण्डा सीबी साईन जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है एवं कुछ समय बाद आष्टा बस स्टैण्ड से एक हीरो स्पेलेण्डर व सरकारी अस्पताल आष्टा के सामने से एक प्लेटिना मोटर सायकल चोरी की थी।