ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

हरदा : पूर्व विधायक दोगने के ऊपर झूठी FIR से मामला गरमाया, बंद रहा हरदा खिरकिया शहर, व्यापारियों ने दिया दिया समर्थन, केके मिश्रा ने किया ट्वीट

हरदा : जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज हरदा और खिरकिया शहर पूरी तरह से बंद सफल रहा। आज सुबह से ही व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पूर्व विधायक को समर्थन दिया। बीते दिनो पूर्व विधायक आर के दोगने ने एक पोस्टर बार शेयर किया था। जो की किसी मंत्री कमल पटेल के सांकेतिक चित्र लगा हुआ था। जो बार कोड में था। इसमें 70 प्रतिशत लाओ और कान करवाओ लिखा था। इसके साथ ही इसमें मंत्री पुत्र का मोबाइल नंबर भी था। ऐसे सैकड़ों पोस्टर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शहर के कई स्थानों पर चिपकाए गए थे। लेकिन पूर्व विधायक के द्वारा इस पोस्टर के साथ मंत्री कमल पटेल को बधाई देना। मंत्री पटेल को नागवार गुजरा और उन्होंने अपने समर्थको से पूर्व विधायक की एक झूठी एफआईआर करवा दी। हरदा के सिविल लाइन थाने के टी आई ने भी बिना जांच पड़ताल किए ही पूर्व विधायक के ऊपर एफआईआर दर्ज कर ली। जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने उसी दिन शाम को थाने का घेराव किया और टी आई को हटाने की मांग और एफआईआर के खात्मे की मांग की। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने थाने में एक शिकायत की है। जिसमें कई बार मंत्री कमल पटेल ने यह कहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ को अनाथ कर दूंगा। और भी कई बार आपत्ति जनक अभद्र भाषा का उपयोग किया था। जिसको लेकर भी एफआईआर की मांग की थी। वही एसडीओपी ने जांच करवाने का आश्वासन दिया था।
इधर दोगने के विरुद्ध एफआईआर को लेकर कांग्रेस में आक्रोश है। और आज जिला कांग्रेस ने हरदा बंद का आह्वान किया जो सफल रहा। वही कुछ स्थानों पर छिटपुट दुकानें खुली भी देखी गई।

वहीं प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी

हरदा बंद को लेकर ट्वीट किया है –

सुना है आज मप्र का हरदा जो राज्य के कृषि मंत्री @KamalPatelBJP जी का निर्वाचन क्षेत्र है, रोष स्वरूप मुक्कमिल बंद है…!!

कारण सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार…!!

शायद इस मुद्दे पर यह पहला बंद है…काश प्रदेश भी ऐसा ही बंद हो..

फिर भी प्रदेश के मुखिया @ChouhanShivraj जी त्रस्त जनता से ही पूछ रहे हैं…CM बनूं या नहीं…??

अब राजभवन,सीएम हाउस,विभानसभा भवन बिकना ही बचा है…??

50% कमीशन राज

@rssurjewala
@OfficeOfKNath

- Install Android App -