हरदा ; स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीत बिले ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित है। उन्होने जिले के सभी महाविद्यालयों के नियमित अध्यनरत अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से कहा है कि सभी विद्यार्थी छात्रवृत्ति निर्धारित तिथि से पूर्व पोर्टल पर अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें तथा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज सहित संबंधित महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करें। उन्होने बताया कि सत्र 21- 22 के विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन नहीं किया है, वे भी 15 जून के पूर्व आवेदन कर सकते है।
ब्रेकिंग