हरदा :प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें किसानों को प्रशिक्षण दें कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर निर्देश दिए कि किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिए आवश्यक प्रशिक्षण व जानकारी दें, तथा उन्हें प्रेरित करें कि अधिक से अधिक प्राकृतिक खेती की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को रासायनिक उर्वरक व कीटनाशकों के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाए। बैठक में उन्होंने कृषि विभाग की सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के लिए भी उपसंचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत को निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता श्री वासुदेव भदोरिया व मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे । कलेक्टर श्री गर्ग ने जिले में उर्वरक व बीज की उपलब्धता की भी बैठक में समीक्षा की।