ब्रेकिंग
खिरकिया हरदा : अंधे कत्ल का खुलासा रुपए के लेनदेन का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने किया खुलासा केदारनाथ धाम के पास हैलीकाप्टर हुआ क्रेश 7 लोगों की मौत इंदौर : कोरोना के रोज आ रहे मरीज में मिले पिछले 5 दिन में मिले 52 मरीज: मरीजो की संख्या करीब एक सैकड... मौसम: मप्र में आंधी-बारिश की चेतावनी 47 जिलों में बारिश की सम्भावना सिराली: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त किये अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ का स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण 21-22 जून को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा छीपाबड़: कुआं खुदाई का कार्य करने वाले मजदूर युवक पर गिरी बिजली मौके पर हुई मौत !   आयशर वाहन में ठुस ठूस कर ले जा रहे थे गौवंश , टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करी करने वाले 5 आरोप... बदमाश नंनद को आए थे किडनेप करने उठा ले गए भाभी को, आरोपियों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म , 8 आरोपी गि...

हरदा फटाखा विस्फोट : विधायक डॉक्टर दोगने ने की सी.बी.आई. जांच की मांग

हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र प्रेषित कर हरदा की फटाका फैक्ट्री में हुई ब्लास्टिंग के मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की गई। विधायक डॉ. दोगने द्वारा कहा गया कि उक्त फटाका फैक्ट्री कई वर्षों से संचालित है एवं पहले भी इसमें इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। जनधन की हानि हो चुकी है।

फिर भी प्रशासन द्वारा फटाका फैक्ट्री का संचालन जो की हरदा शहर की सीमा के अंदर हो रहा था। उसे बंद नही कराया गया। यह प्रशासन की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है। इसलिए मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से मांग करता हूं कि वह उक्त पूरे प्रकरण की निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाये एवं उसमें जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

- Install Android App -

किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने भी सीएम को लिखा पत्र, 

मोहन विश्नोई ने आरोप लगाते हुए कहा की जिला प्रशासन की साठ गांठ से ये फटाका फैक्ट्री संचालित हो रही है शहर के बिल्कुल समीप मदक पदार्थ भारी मात्र मे रखा गया था ये कैसे सम्भव हो सकता है की जिला प्रशासन को इसकी खबर ही नहीं है पहले जो हादसे हुए थे उन हादसों मे भी कई गरीब मजदूरों की जान गई थी उसके बाद जिला प्रशासन ने पुनः फैक्ट्री चालू करने के लिए लायसेंस कैसे दे दिया वो भी शहर के बिल्कुल नजदीक मे अभी तक का सबसे भीषण हादसा है इसमें सैकड़ो लोगो की जान जाने की आशंका है सोकड़ो लोगो के घर आग लगने से बर्बाद हो गाए है कई लोग गंभीर हालत मे है इसकी उच्च स्तरीय जाँच होना चाहिए और जो मृतक के परिवार है उन्हें 25, 25 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जए और जो घायल लोग है उनको 10, 10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए और उनके जिनके घर जल गए है, छति ग्रस्त हुए है उन्हें घर बनाने के लिए उचित राहत राशी दी जानी चाहिए आगे कभी ऐसी घटना घटित ना हो इसलिए तत्काल फटाका फैक्ट्रीया जो यहां चल रही है उन्हें बंद करया जाए