रिपोर्ट – शुभम इन्दौरे
हरदा ; जिले में मतदाता सूची को अद्यतन एवं शुद्धीकरण के लिये बीएलओ व सुपरवाईजर स्तर पर द्वितीय चरण के ‘‘मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर’’ आयोजित किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि बुधवार को विधानसभा क्षेत्र हरदा के ग्राम हीरापुर के ग्राम पंचायत भवन व जयमलपुरा के प्राथमिक शाला भवन तथा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बघवाड़ के प्राथमिक शाला भवन में मतदाता सशक्तिकरण शिविर आयोजित किये गये। शिविर में कुल 31 मतदान केन्द्रों के नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये 143, नाम निरसन के लिये 52, नाम संशोधन के लिये 68 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में 264 मतदाताओं के आधार कलेक्शन की कार्यवाही की गई। अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे ने टिमरनी तहसील के ग्राम बघवाड़ में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. के. सिंह ने तहसील खिरकिया के ग्राम जयमलपुरा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
शिविर में उपस्थित समस्त बीएलओ के कार्याे की समीक्षा की गई तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इन शिविरों का आयोजन मतदाता जनसंख्या अनुपात अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का शतप्रतिशत पंजीयन मतदाता सूची में कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष में चार अर्हता तिथि अनुसार आगामी अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के आवेदन अग्रिम रूप से प्राप्त करने की कार्यवाही भी शिविर में की जा रही है। शिविर में आधार नम्बर कलेक्शन से शेष रहे मतदाताओं का आधार नम्बर ईपिक नम्बर के साथ लिंक कराने की कार्यवाही भी की जा रही है।