मकड़ाई समाचार हरदा। शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे घर से चौकीदारी के लिए जा रही एक बुजुर्ग महिला और उसकी भांजी को अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रेक्टर चालक पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दूध डेयरी क्षेत्र में रहने वाली केशर बाई बंजारा और उनकी भांजी पलक अपने घर से घंटाघर की तरफ जा रहे थे। जिला अस्पताल के पास मधु मार्केट के पास पीछे से आ रहे ट्रेक्टर चालक ने महिला और उसकी भांजी को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते महिला के दाहिने हाथ और कंधे पर और भांजी पलक के दाहिने हाथ और सिर में चोट आ गई। महिला का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है।
पुलिस ने फरियादी केशरबाई बंजारा की शिकायत पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 279, 337 मामला दर्ज कर लिया है।