हरदा : बृजभूषण सिंह का पुतला। फूका , मोदी, शाह मुर्दाबाद के लगाए नारे, कांग्रेस सेवा दल यंग बिग्रेड के कार्यकर्ताओ ने
हरदा । नारायण टॉकीज पर कांग्रेस सेवा दल यंग बिग्रेड के द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का पुतला दहन कर विरोध जताया गया और नरेंद्र मोदी अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगे। इस इस दौरान कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के जिला अध्यक्ष मनोज कुछबंधिया ने बताया कि दिल्ली पुलिस के द्वारा खिलाड़ियों और पहलवानों के साथ अत्याचार और बलपूर्वक कार्रवाई का विरोध करते हैं,इसकी कड़ी निंदा करते हैं और ब्रजभूषण सिंह के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग करते हैं।
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष संजीव गौर ने बताया कि पहलवान ने विदेश में देश का नाम रोशन किए और देश के लिए अनेक मेडल लाए हैं उनको इस प्रकार से मोदी सरकार ने दुर्दशा कई वह काफी निंदनीय है और वह पहलवान होने के नाते इस घटना से काफी आहत है, मोदी सरकार द्वारा इस कार्यवाही की निंदा करते हैं।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम पटेल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद व्यास, सेवादल जिला अध्यक्ष उत्तम तेंगुरिया, संजय पांडे, रमेश सोनकर, गोविंदा कुचबंदिया, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मुजाहिद अली, अतुल पस्टारिया ,नवीन पाल, सतीष कुचबंदिया, नितिन पटेल, आवेश खान, अभिषेक भरद्वाज,सौरभ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।