मकड़ाई समाचार हरदा। अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी महेश बड़ोले ने शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण किये जाने पर 6 लोगों के विरूद्ध 15 दिवस की अवधि के लिये जेल सुपुर्द वारंट जारी किया है। जारी आदेश अनुसार रहटगांव निवासी सुरेश आत्मज गुलाब, राधेश्याम आत्मज उमराव, जगदीश आत्मज रामेश्वर, नर्मदाप्रसाद आत्मज बोंदर, विजय कुमार आत्मज राधेश्याम तथा रामकृष्ण आत्मज बलदेव के विरूद्ध जेल सुपुर्द वारंट जारी किये गये है।
ब्रेकिंग