मकड़ाई समाचार हरदा। भारतीय किसान संघ जिला हरदा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीब वर्ष 2020 एवं रबि वर्ष 2020-21की फसल दावा राशि का सिंगल क्लिक माध्यम से प्रदेश के पात्र किसानों के खातों में अंतरण किया गया था। लेकिन आज दिनाँक तक किसानों के खाते में उनके पटवारी हल्के में हुए नुकसान के अनुपात में बहुत ही कम राशि खाते में डाली गई। कही कहि तो एक ही पटवारी हल्के में बीमा कम्पनी द्वारा अलग अलग राशि डाली जा रही।इससे यह प्रतीत होता है कि बीमा कंपनी ने फसल बीमा राशि वितरण करने में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचालन मार्गदर्शिका के नियमों को ताक में रखकर अनियमितता की है।इसी के साथ सम्बंधित बीमा कम्पनी द्वारा आज तक किसी भी जिले को पटवारी हल्केवार शार्ट फॉल रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी। इससे यही प्रतीत होता है बीमा कम्पनी द्वारा पूर्ण पारदर्शिता नही अपनाई गई। इसलिए किसानों में बीमा कम्पनी के प्रति आक्रोश व्याप्त है, इसी संदर्भ में भारतीय किसान संघ जिला हरदा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, एवं सम्बंधित बीमा कम्पनी का पुतला जलाया गया।
भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता राजनारायण गौर ने बताया यदि 7 दिनों में सम्बंधित बीमा कम्पनी द्वारा उक्त दोनों वर्षो की अधिसूचित फसलों की शार्ट फॉल रिपोर्ट उपलब्ध नही करायी गयी तो किसानों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए,भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश के आह्वान पर प्रत्येक जिला केन्द्रों पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय का घेराव के लिए बाध्य होगा,इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही सम्बंधित बीमा कम्पनी एवं शासन प्रशासन की होगी।
मुख्य रूप से- जिला मंत्री विजय मलगाये,सम्भागीय सदस्य आनंदराम किरार,वरिष्ठ मार्गदर्शक हरिशंकर सारण,श्याम पाटिल दीपचंद नवाद ,बालक दास छापरे,रामकृष्ण मुकाती, रामेश्वर कपाड़िया, सियाराम गौर,विनय राव,नंदलाल गौर सहित किसान मौजूद रहे।