हरदा : मंत्री पुत्र सुदीप के नाम से धमकी मिलने के बाद थाने पहुंचे कांग्रेसी, जनपद सदस्य ने शिकायत आवेदन दिया
हरदा। शनिवार शाम को कांग्रेस नेता व जनपद सदस्य अजय पाटिल के मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को सुदीप पटेल बताया । मकड़ाई एक्सप्रेस को अजय पाटिल ने बताया कि मुझे जान से मारने की धमकी सुदीप पटेल ने दी। घटना का समय शनिवार शाम को 7 बजकर 18 मिनिट पर एक मोबाइल नंबर 6261753953 से कॉल आया था।
काल करने वाले व्यक्ति ने धमकी व अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली दी।
जनपद सदस्य को धमकी दी। जब इसकी सूचना कांग्रेस नेताओ को मिलने के बाद पीड़ित अजय पाटिल के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर आर के दोगने, हेमंत टाले ,मोहन विश्नोई, आदित्य गार्गव, अमर रोचलानी, दीपक सारण, रविशंकर शर्मा, संजय भायरे, संजय जैन,धर्मेंद्र सिंदा, सहित दो दर्जन से अधिक कांग्रेस नेता सिविल लाइन थाने पहुंचे। जहा एफआईआर दर्ज कराने दो घंटे तक काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन रिपोर्ट नही लिखी गई। देर रात बारह बजे के बाद पुलिस ने शिकायत आवेदन लेते हुए। जांच करवाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इधर कांग्रेस प्रत्याशी आर के दोगने ने कहा कि मंत्री कमल पटेल के दबाव में रिपोर्ट नही लिखी जा रही। आवेदन लिया है। दो तीन दिन में कार्यवाही नही होती है तो। हम आगे आंदोलन करेगे।इस मौके पर कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन और मंत्री कमल पटेल के विरुद्ध जमकर नारे बाजी भी की।
क्या लिखा है आवेदन में।
प्रति
थाना प्रभारी महोदय जी सिविल लाईन थाना हरदा
विषय- अभद्र भाषा का उपयोग एवं जान से भारने की धमकी सुदीप पिता कमल पटेल. द्वारा दी गई /-
महोदय जी,
निवेदन है कि मैं अजय पाटिल पिता शिवनारायण पाटिल मेरे फोन पर आज दिनाँक 11/11/2023 को एक नये भी, नम्बर 6261753953 के कोन आया और बोला में सुदीप पटेल बोल रहा है। दोगने का काम रहा है तु । बंद करदे नही तो तेरी नेतागिरी निकाल जान से मार दूंगा तेरी माँ, वहन कर दूँगा / उठा ले जाऊंगा निपटा दूंगा जैसे शब्दों का उपयोग किया। मैं प्रशासन से मांग करता हूँ कि आरोपी घर तुरंत कार्यवाही करे।
आवेदक
अजय पाटिल जनपद सदस्य हरदा