हरदा : जिले में मतदाता सूची को अद्यतन एवं शुद्धीकरण के लिये ‘‘मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर’’ आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को विधानसभा क्षेत्र हरदा के ग्राम मगरधा के माध्यमिकशाला भवन तथा विधानसभा क्षेत्र टिमरनी के ग्राम टेमागांव व सांवलखेड़ा रैयत में मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर आयोजित किये गये। शिविरों में कुल 27 मतदान केन्द्रों के नागरिक सम्मिलित हुए। शिविरों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये कुल 354 आवेदन, नाम निरसन के लिये कुल 85, नाम संशोधन के लिये कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान शिविरों में 948 मतदाताओं के आधार आईडी को वोटर आईडी से लिंक किये गए।
ब्रेकिंग