हरदा ; कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गीतराज गेडाम एवं श्री प्रशांत कुशवाहा द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान मरदानपुर की जांच गत दिवस की गई थी जिसमें मौके पर भौतिक रूप से कुल गेंहू 159.13 क्विंटल, चावल 70.48 क्विंटल, मूंग 7 किलोग्राम, नमक 1.06 क्विंटल एवम शक्कर 6 किलो स्टॉक में कम पाई गई।
इसका प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया को प्रस्तुत किया गया जिस पर उन्होंने सोमवार को उचित मूल्य दुकान का संचालन मरदानपुर से निलंबित करते हुए रहटाकला में संलग्न किया गया है ।