ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

हरदा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित

हरदा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत जिले में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह के लिये तिथियां निर्धारित की गई है। जारी कार्यक्रम अनुसार नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा 15 मई को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जनपद पंचायत टिमरनी द्वारा 18 मई को ग्राम गोंदागांवकला के तालाब मैदान, 21 मई को ग्राम बिच्छापुर के मिडिल स्कूल ग्राउण्ड, 24 मई को ग्राम चारखेड़ा तथा 25 मई को ग्राम टेमरूबहार के मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह नगर पालिका परिषद सिराली द्वारा 28 मई को कृषि उपज मण्डी प्रांगण सिराली में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत हरदा श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह सम्पन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या, कल्याणी अथवा परित्यक्ता को 55 हजार रूपये प्रति कन्या के मान से स्वीकृत किये जायेंगे। स्वीकृत राशि में से 49 हजार रूपये की राशि का अकाउन्ट पेयी चौक वधू को दिया जाएगा तथा शेष 6 हजार रूपये की राशि सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजनकर्ता निकाय को देय होगी। श्री सिसोनिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कन्या विवाह एवं निकाह के लिये ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन जमा करने, जानकारी देने तथा हितग्राही सम्पर्क स्थान के लिये कर्मचारी अधिकारी व शाखा प्रभारी को अधिकृत किया जाए।