ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

हरदा में ब्राउन शुगर, एमडी पाउडर जब्त ! अल्टो कार सहित तीन युवक पकड़ाए, एक युवक तीन महीने पहले ही आया था जेल से बाहर

हरदा। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के मार्गदर्शन में .अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया व एसडीओपी हरदा श्रीमती अर्चना शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू व उनकी टीम ने हरदा में ब्राउन शुगर, एमडी पाउडर जब्त किया, पुलिस ने आरोपी युवकों के पास से नशीले पावडर के साथ एक अल्टो कार जप्त की, , एक युवक तीन महीने पहले ही आया था जेल से बाहर आया था।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की थाना सिविल लाइन क्षेत्र व शहर में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और एमडी पाउडर बेचने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है आरोपी गणों के कब्जे से 9 ग्राम ब्राउन शुगर 3 ग्राम एमडी पाउडर एक अल्टो कार एक तेज धारदार चाकू . जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 / 21 व 8 / 22 . तहत दो अलग-अलग प्रकरण . दिनांक 5.4.2023 को पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी हरदा शहर में ब्राउन शुगर व एमडी पाउडर बेचते थे तथाआरोपियों से जप्त माल के संदर्भ में व स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

- Install Android App -

आरोपियों के नाम. पकड़े गए आरोपी में 01.शुभम उर्फ टिकू पित्ता नरेंद्र मालवीय उम्र 27 वर्ष निवासी गुजर बोर्डिंग हरदा 02 रंजीत पिता मस्तान सिंह राजपूत निवासी चौबे कॉलोनी 03 मोहित का अशोक मालवीय उम्र 30 साल निवासी गुर्जर बोर्डिंग हरदा जप्त सामग्री का विवरण एक अल्टो कार mp09ca5915 आरोपियों के कब्जे से एक धारदार चाकू 9 ग्राम 200 मिलीग्राम ब्राउन शुगर कीमती 30,000 रु एवं 3 ग्राम एमडी पाउडर कीमती ₹10000 तथा. उपरोक्त आरोपियों में आरोपी शुभम उर्फ टिक्कू मालवीय पर इंदौर शहर में चेन स्नेचिंग करने लूट करने के पांच मामले.हरदा ब इंदौर में . दर्ज है तथा 3 महीने पहले ही जमानत पर आया है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका।

टी आई राजेश साहू के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी उप निरीक्षक आरपी कीर सहायक उपनिरीक्षक.सहायक उप निरीक्षक संतोष बामने सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह राजपूत संदीप कुशवाहा सुनील गुप्ता प्रधान आरक्षक अजय तिवारी प्रधान आरक्षक बृजेश साहू कुलदीप भदौरिया आरक्षक प्रदीप मालवीय आरक्षक राहुल वर्मा आरक्षक सुनील शर्मा आरक्षक उमेश पवार आशीष खादीकर सैनिक संतोष ओझा सैनिक पूनम व थाने के समस्त स्टाफ द्वारा