मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा : मंगलवार सुबह शहर में बादल छाए रहे और धूप भी खिली रहेगी। सुबह से मौसम साफ रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आज धूप के कारण दिन में शहरवासियों को गर्मी का अहसास होगा। वहीं दोपहर बाद शहर में गरज. चमक के साथ हल्की बारिश के आसार रहेंगे।दिन में कभी भी हलकी बारिश हो सकती है।यही हालात अभी नर्मदापुरम में भी मौसम दिन में साफ रहेगा और दोपहर बाद हलकी फुलकी बौछारे पड़ सकती हैं शाम के समय हवाएं चलेगी।इस प्रकार का मौसम 3 दिनों तक रहने की संभावना बनी हुई हैं।
ब्रेकिंग