मकड़ाई समाचार हरदा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा पी.सी.गुप्ता के मार्गदर्शन में 12 से 17 सितम्बर तक ’’यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ मनाया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत हरदा जिले के लोगों को मोटरयान अधिनियम एवं यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। वाहन मालिकों को बताया गया कि वे अपने दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन ट्रेक्टर एवं ट्राली का विधिवत पंजीयन एवं बीमा करवाने तथा वाहन चलाने की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के उपरांत ही लोकमार्ग पर चलाये। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा प्रदीप राठौर के निर्देशन मे सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय हरदा से यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत् रैली निकाली गई। जिसमें पैरालीगल वालेंटिर्स, एन.एस.एस. तथा एन.सी.सी. के विद्यार्थीयों तथा पुलिसकर्मियों ने भाग लिया कार्यक्रम में अपना योगदान देने वाले पैरा लीगल वालंटियर एनसीसी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थीयों तथा पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
’’यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्टेट के.के. वर्मा के निर्देशन में एस.के. भदकारिया, विनीत साकेत एवं श्रीमती प्रियंका सुमन साकेत, श्रीमती कीर्ति दुबे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा विभिन्न स्थानों पर मोबाईल कोर्ट लगाकर वाहन चालकों से उनकें ड्रायविंग लायसेंन्स, इंश्योरेंस, गाड़ी रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजों की जॉच कर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों से लगभग 3 लाख रूपये राशि का जुर्माना वसूला गया, जिसमें यातायत प्रभारी सूबेदार सुश्री वर्षा गौर एवं यातायात पुलिस द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदम चन्द्र गुप्ता ने बताया कि कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि ट्राली का भी अलग से रजिस्ट्रेशन एवं बीमा करना पड़ता है। लोगों को मोटरयान अधिनियम से संबंधित जानकारी इस अभियान के तहत दी गई है। उन्होने यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह समाप्त हुआ है किन्तु यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश राठौर ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने हेतु जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अर्पणा लोधी , पैरालीगल वालेंटियर्स, होलीफैथ कालेज, शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा, स्वामी विवेकानन्द, हरदा डिग्री महाविद्यालय के एन.एस.एस. तथा एन.सी.सी. के विद्यार्थियों द्वारा आम जनता को प्रेरित किया गया।