हरदा ; युवा अब जिले में रहकर ही कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, कोचिंग में पंजीयन के लिये 27 जून तक करा सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन
हरदा ; संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी के लिए हरदा जिले के इच्छुक युवाओं को ऑन लाइन और ऑफ लाइन क्लास संचालन के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण नई दिल्ली की विजन आईएएस संस्था द्वारा दिया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी के लिए विजन आईएएस कोचिंग संस्थान द्वारा जिले के 50 प्रतिभावान विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा। यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं में से 50 विद्यार्थियों का चयन एक बहुविकल्पीय परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार भी देना होगा। यह प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई 2023 को होना संभावित है।
चयन परीक्षा में पंजीयन के लिये विद्यार्थी को कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस चयन परीक्षा में फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर फाइनल ईयर और स्नातकोत्तर में अध्ययनरत या भूतपूर्व विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं। विद्यार्थी द्वारा अध्ययन के लिए हिंदी या अंग्रेजी माध्यम का चुनाव किया जा सकता है। चयन का आधार 50 -50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रश्नों का स्टैंडर्ड कक्षा छठवीं से दसवीं तक के विषय और समसामयिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं होंगी। चयन के लिये परीक्षा विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होगी। यूपीएससी की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट www.visionias.in/prayatna/