हरदा : रोजगार मेला रहा फ्लॉप खाली पड़े रहे कुर्सी टेबल, प्रचार-प्रसार के आभाव में नहीं पहुंचे युवक-युवतियां
मकड़ाई समाचार हरदा। पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। प्रबंधन ने मेले में स्टॉल लगाने के लिए 25 से अधिक कंपनियों को आमंत्रण भेजा था। इस आमंत्रण को सिर्फ 4 संस्थाओं ने ही स्वीकार किया। जबकि अधिकांश कंपनियों ने आमंत्रण लेने से इंकार कर दिया। शासन ने मेले पर हजारों रुपए खर्च किए, लेकिन वह सिर्फ मार्गदर्शन तक ही सिमटकर रह गया। यहां प्रचार प्रसार के अभाव में बेरोजगार युवकों की संख्या भी कम रही। वही दोपहर एक बजे तक मात्र दो ही कंपनी मेले में आ पाई थी। हालांकि रोजगार विभाग के अधिकारी रोजगार मेले में छह कंपनियों के आने की बात कर रहे थे।
रोजगार मेले में रोजगार कार्यालय शासकीय आईटीआई व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संबंध में से प्रदेश की विभिन्न कंपनियों के द्वारा 300 बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न पदों पर भर्ती किए जाने के बाद की जा रही थी लेकिन यह रोजगार मेला महज औपचारिक बनकर रह गया। मेले में बेरोजगार युवक-युवतियों के ना पहुंचने के पीछे प्रचार-प्रसार का अभाव दिखाई दिया।
जिले में 24 हजार से अधिक शिक्षित बेरोजगार
बेरोजगारों ने सालों से रोजगार के लिए पंजीयन तो करा लिए है लेकिन रोजगार नहीं मिला है।जिला रोजगार अधिकारी के अनुसार जिले में हर साल दो से तीन हजार से अधिक बेरोजगार पंजीयन कराते है। उन्होंने बताया कि हम तो बेरोजगार युवाओं को कंपनी से मिलाने के लिए मध्यस्थ का काम करते है। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी ना निकल पाना भी बेरोजगारी का बड़ा कारण रहा है।