हरदा ; ‘‘वनवासी लीला’’ में पहले दिन ‘निषादराज गुह्य’ की लीला प्रस्तुत की गई समापन दिवस पर आज ‘‘लक्षमन चरित’’ की प्रस्तुति होगी
रिपोर्ट – शुभम इन्दौरे
हरदा ; मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन हरदा के सहयोग से बुधवार रात को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में वनवासी लीला के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोद सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिकगण उपस्थित थे। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ. कविता आर्या ने कहा कि इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान रामकथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की लीला प्रस्तुत की जाएगी। तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन बैतूल के श्री राकेश बरबड़े निर्देशित निषादराज गुह्य की लीला प्रस्तुत की गई। इस दौरान श्रीराम केवट संवाद बहुत ही आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की उपस्थित दर्शकों ने सराहना की।