ब्रेकिंग
मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 21 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूर्ण करें धोखाधड़ी: पोस्टआफ़िस और एलआईसी के ग्राहकों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार Harda news: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 3 किसानों को मिलेंगे फसल बीमा राशि केे 394000/- रूपये

हरदा : विमुक्त श्रमिकों के पुनर्वास हेतु उन्हें स्वरोजगार योजना के तहत ऋण दिलाएं

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

मकड़ाई समाचार हरदा। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत श्रमिकों को वृद्धावस्था में पेंशन की सुविधा दी जाती है। जिले के श्रमिकों का इस योजना में अधिकाधिक संख्या में पंजीयन कराएं। पंजीयन के लिये ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर ऋषि गर्ग ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में प्रभारी श्रम अधिकारी आलोक वर्मा को दिये। बंधक श्रमिकों की पहचान, विमुक्ति व पुनर्वास के लिये बंधक श्रमिक अधिनियम 1976 के तहत यह जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल सहित सबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।

- Install Android App -

बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया कि विशेष कैम्प लगाकर क्षेत्र से बाहर जाने वाले श्रमिकों की जानकारी लें। उन्होने निर्देशित किया कि कृषि उपज मण्डी में अवकाश के दिन कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में हम्माल एवं तुलावटियों का पंजीयन कराएं। उन्होने ग्रामीण बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विमुक्त किये गये बंधक मजदूरों को स्वरोजगार योजना अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराएं ताकि वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर हो सकें।

बैठक में प्रभारी श्रम अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा बंधक श्रमिक के पुनर्वास के लिये केन्द्र परिवर्तित योजना 2021 लागू की गई है। यह योजना 27 जनवरी 2022 से प्रभावशील है। उन्होने बताया कि पुनर्वास के लिये जारी विमुक्ति प्रमाण-पत्र के आधार पर वयस्क बंधक पुरूष हितग्राहियों के लिये 1 लाख रूपये होगी। हितग्राही के पास यह विकल्प होगा कि वह पुनर्वास हेतु सहायता नगदी प्राप्त करता है अथवा किसी वार्षिक स्कीम में जमा करता है। स्पेशल केटेगरी के हितग्राहियों जैसे अनाथ बच्चे जिन्हें असंगठित क्षेत्र अथवा बलपूर्वक काम कराया जाता है एवं महिलाओं के लिये पुनर्वास सहायता राशि रूपये 2 लाख होगी, जिसमें से कम से कम 1 लाख 25 हजार हितग्राही को वार्षिक स्कीम में जमा करना होगा तथा शेष राशि हितग्राही के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से अंतरित होगी।