कलेक्टर श्री गर्ग ने प्रायवेट स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक में दिये निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के निजी विद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा अपने आसपास के क्षेत्र में स्थित गांव व शहर का दौरा कर बच्चों का शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों में प्रवेश कराएं। उन्होने प्रायवेट स्कूलों के प्राचार्यो से कहा कि वे लेपटॉप लेकर ही क्षेत्र का दौरा करें ताकि मौके पर ही स्कूल में प्रवेश के इच्छुक बच्चों का ऑनलाइन प्रवेश की कार्यवाही की जा सके।