हरदा : संभागायुक्त श्री श्रीमन शुक्ला 12 मई को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान संभागायुक्त श्री शुक्ला पेसा एक्ट, मनरेगा , स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना तथा लाडली बहना योजना की समीक्षा करेंगे। इसके बाद संभागायुक्त श्री शुक्ला दोपहर 2 से राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान श्री शुक्ला राजस्व वसूली प्रकरणों, नामांतरण व सीमांकन, मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, निर्माण कार्यों की प्रगति, सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा गारंटी सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे।
ब्रेकिंग