मकड़ाई समाचार हरदा। विप्र समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जयंती की संध्या पर शहर के सत्यनारायण मंदिर में सर्वब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी ने सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। सोसायटी के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया कि सर्वब्राह्मण समाज के गठन में स्व.भीकमचंद व्यास का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वहीं उनके पुत्र स्व.हेमंत व्यास ने भी सदैव ब्राह्मण समाज के हितों का ध्यान रखा है। इसके चलते परशुराम जयंती पर दिवंगत आत्माओं को उनके समाज की एकता और मजबूती के लिए सच्ची श्रद्धांजलि देने उनके परिजनों और शहर के विद्वान पंडितों का सम्मान किया जा रहा है।
इस अवसर समाज के सदस्यों पंडित किरण दुबे, पंडित मुरलीधर व्यास, डॉ एलएन पाराशर, पंडित मुकेश तिवारी, पंडित लक्ष्मणाचार्य, दीपक शर्मा, अशोक नेगी आदि ने समाज की एकता और वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए समाज की मजबूती को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सोसायटी के सदस्यों ने कार्यक्रम में पधारे सभी पंडितों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। सोसायटी के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। वहीं भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक एकता को लेकर संगठन की शुरूआत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी सदस्यों का सदैव सम्मान कर राष्ट्र हित में काम करने की बात कही।